दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल - सेना के चार जवान घायल

जम्मू कश्मीर में एलओसी पर बीती रात सीमा पार करते घुसपैठियों की कोशिशें सेना ने नाकाम कर दी. सेना ने एलओसी पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.

एलओसी
एलओसी

By

Published : Jan 20, 2021, 10:35 AM IST

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं. बीती रात को हुई इस घटना में सेना ने घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है.

रक्षा सूत्रों ने कहा, पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए बीते मंगलवार शाम को एलओसी के अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में जमकर गोलीबारी की गई.

एक सूत्र ने बताया, पाकिस्तानी सेना की ओर से हुई गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं और भारत की ओर से इस पर की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं और कुछ इस तरह से घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.

पढ़ें : एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन की ट्रेनिंग के लिए रूस जाएगा भारतीय सैन्य दल

सूत्र ने आगे बताया, मारे गए आतंकियों के शव पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा पर पड़े हुए हैं, जिन्हें अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है.

यह साल 2021 में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर किया गया सबसे पहला बड़ा युद्धविराम उल्लंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details