दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला में घुसपैठ कर रहे आतंकी को सेना ने किया ढेर, चार जवान घायल - घुसपैठ कर रहे आतंकी

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस प्रयास में चार जवान घायल हो गए तथा एक आतंकवादी मारा गया. घुसपैठिए के पास से एके-47 राइफल और चार मैगजीन बरामद की है.

बारामूला में घुसपैठ
बारामूला में घुसपैठ

By

Published : Sep 27, 2021, 10:39 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस प्रयास में चार जवान घायल हो गए तथा एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने का बाद सेना ने उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठ रोधी अभियान चलाया.

अधिकारियों ने कहा कि उरी में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठियों और सेना के बीच गोलीबारी में चार सैनिक घायल हो गए और एक घुसपैठिया मारा गया.

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को सेना की तरफ से चुनौती दी गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी की जा रही है, ताकि किसी और संभावित आतंकी गतिविधि को नाकाम किया जा सके.

पढ़ें -कश्मीर के लोगों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं : सैन्य अधिकारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उरी के गोहलान सेक्टर में सैनिकों ने मारे गए घुसपैठिए के पास से एक एके-47 राइफल और चार मैगजीन बरामद की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details