दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया - पाकिस्तानी घुसपैठिया

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के शव के पास से एक एके-56 राइफल और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं.

Etv BharatInfiltration Bid Foiled in Nowshera Sector
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर

By

Published : Nov 19, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:17 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया और इस तरह सेना ने संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में 17 और 18 नवंबर की मध्य रात्रि की गई घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई.

उन्होंने कहा, 'आतंकवादी ने हमारे द्वारा बिछाई सुरंगों वाले क्षेत्र में घुसने की कोशिश की और इस दौरान वह मारा गया.' प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी का शव शनिवार को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सेना को सीमा पार कर घुसपैठ की कोशिश करते आतंकवाददी दिखाई दिए जिनमें से एक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और वह मारा गया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के शव के पास से एक एके-56 राइफल और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं.

इससे पहले, 11 नवंबर को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक विदेशी आतंकी मारा गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में पुलिस द्वारा मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कुएं में गिरे बच्चे को बचाने में युवक भी गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा, 'आम लोगों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शिक्षकों और छात्रों को पास के एक मदरसे से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.' प्रवक्ता ने कहा कि टीम जैसे ही उस स्थान पर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा, 'मुठभेड़ शुरू होने पर जैश-ए-मोहम्मद का कमरान भाई उर्फ हनीस नामक विदेशी आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया.'

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details