श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार के नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने आज एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वहीं, इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया है. जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा पर जब्दी इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के बाद एक अज्ञात घुसपैठिया मारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तंगधार के जब्दी इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. चौकस जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. जवानों ने घुसपैठिए को रूकने के लिए कहा लेकिन उसने भागने की कोशिश की . इस दौरान वह मारा गया. सुरक्षा बलों ने इलाके में तुरंत तलाशी अभियान चलाया.
बता दें कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. पड़ोसी देश को कश्मीर में अमन चैन नहीं भाता. समय- समय पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जाती है. घुसपैठिए हथियार और गोलाबारूद कश्मीर में पहुंचाकर महौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. हालांकि, हर बार वे इस कोशिश में नाकाम होते हैं.