कुपवाड़ा :जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी है. इस दौरान पहले दो आतंकवादियों के मारे जाने की भी जानकारी मिल रही थी. बाद में सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. इस दौरान तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जिसके बाद मारे गए आतंकियों की संख्या पांच हो गई है. सेना के सूत्रों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर कुपवाड़ा में सेना ने गुरुवार को सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और पांच आतंकवादियों को मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार का हवाला देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकवादी मारे गए. कुल पांच हो गए. आतंकियों की पहचान की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है. आगे की जानकारी दी जाएगी."
इससे पहले सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कुछ आतंकी उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ एक घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसे सतर्क सुरक्षा बलों ने भांप लिया और नाकाम कर दिया. सेना की ओर से श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के एक प्रवक्ता ने एक्स पर इस बारे में जानकारी साझा की है. चिनार कॉर्प्स की एक प्रवक्ता के मुताबिक आज यानी 26 अक्टूबर को भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से शुरू किये गये एक संयुक्त अभियान में, एक घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया.