पुंछ:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को 14-15 जून 2023 की रात बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना और पुलिस ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
सेना और पुलिस को इस कार्रवाई में एक हथियार, दो पाउच और दो बैग बरामद किए हैं. इसके साथ ही बरामद वस्तुओं में नौ मैगजीन और 438 राउंड वाली एक एके-74 राइफल, चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल और साठ राउंड, छह हथगोले, कपड़े और दवाएं शामिल हैं. इस त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई, जिससे पुंछ जिले में शांति भंग होने की संभावना थी. यह जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद की ओर से दी गई है.