श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उरी में शनिवार सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिए जाने का जिक्र करते हुए रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में जी-20 कार्यक्रम को बाधित करने के मंसूबे से आतंकवादियों ने यह कोशिश की थी. श्रीनगर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) कर्नल एमरॉन मुसावी ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ करने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क सैनिकों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई.
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की सहायता के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा भेजे गये एक 'क्वाडकॉप्टर' (ड्रोन) को भी नियंत्रण रेखा के पार जाते देखा गया. उन्होंने बताया कि सैनिकों ने ड्रोन को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसके बाद उसे वापस (पाकिस्तान की सीमा में) बुला लिया गया. अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों को इस हताशापूर्ण कृत्य के लिए पाकिस्तानी सेना ने उकसाया था, जो जी-20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और (कश्मीर) घाटी में अशांति पैदा करने का एक और विफल प्रयास है.' उन्होंने कहा, 'घने वन वाले क्षेत्र में व्यापक स्तर पर खोजबीन अभियान जारी है.'