भुवनेश्वर/संबलपुर (ओडिशा) :ओडिशा के संबलपुर में उपयोग में नहीं लिए जा रहे एक बोरवेल में फंस गये एक नवजात शिशु को पांच घंटे के बचाव अभियान के बाद मंगलवार रात को बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस बच्चे को एंबुलेंस से संबलपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया है. रंगाली के लारीपाली गांव में इस एंबुलेंस को घटनास्थल पर तैयार रखा गया था. पुलिस के अनुसार बोरवेल में फंसे नवजात बच्चे को लेकर किसी ने दावा नहीं किया है.
पुलिस ने बताया कि रंगाली क्षेत्र के लारीपाली गांव में यह बोरवेल करीब 15-20 फुट गहरा है. पुलिस ने कहा कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को उसके अंदर फंसे होने का पता चला. पुलिस ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया कि नवजात इस बोरवेल के अंदर कैसे फंस गया. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने उसे इसमें फेंका होगा.
इस बारे में अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बोरवेल में फंसे शिशु को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि रंगाली क्षेत्र के लारीपाली गांव में यह बोरवेल करीब 15-20 फुट गहरा था जिसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी.