दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना और लॉकडाउन से उद्योग, पर्यटन, शिक्षा सभी क्षेत्र बेहाल - industry tourism education all areas suffering from corona and lockdown

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से मौतों के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं. इन सब के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति है. रोजगार, उद्योग, शिक्षा सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. 'ईटीवी भारत' की विशेष रिपोर्ट...

सभी क्षेत्र बेहाल
सभी क्षेत्र बेहाल

By

Published : May 11, 2021, 9:45 PM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से रोजगार, उद्योग, शिक्षा सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. महाराष्ट्र में मजदूरों के पलायन से उद्योगों पर असर पड़ा है. बेरोजगारी दर भी बढ़ गई है. पंजाब में रेस्टोरेंट-होटल इंडस्ट्री पर खासा असर पड़ा है. करीब 70 फीसदी लोग बेरोजगार हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग ध्वस्त हो गया है. इससे जुड़े लोगों को काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. जानिए राज्यों में क्या है स्थिति.

महाराष्ट्र : मजदूरों के पलायन से उद्योगों पर पड़ रहा असर

महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन और कोरोना महामारी का खासा असर पड़ा है. श्रमिकों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल श्रमिकों की संख्या 236.94 लाख है. महाराष्ट्र में 11 मई 2021 तक 102.3 लाख कुल जॉब कार्ड जारी किए गए. एक्टिव जॉब कार्ड की कुल संख्या 29.5 लाख है. जबकि वर्तमान में कुल सक्रिय श्रमिकों की संख्या 55.9 लाख है.

महाराष्ट्र सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों, उत्पादन इकाइयों और कृषि को लॉकडाउन से दूर रखा है. जनशक्ति की कमी पर कोई विशिष्ट डेटा नहीं है लेकिन प्रवासी मजदूरों के बड़े पैमाने पर पलायन के कारण इन क्षेत्रों में श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, महाराष्ट्र की बेरोजगारी दर में 15.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अप्रैल 2020 में यह 20.9% थी जो अप्रैल 2021 में घटकर 5.5 प्रतिशत अंक पर आ गई है.

पर्यटन उद्योग पूरी तरह ध्वस्त

पर्यटन की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर में सभी पर्यटन स्थल बंद हैं. पर्यटन से जुड़े निजी कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. राज्य में स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं. सरकारी शिक्षकों को वेतन पाने में कोई कठिनाई नहीं है, लेकिन 50% तक वेतन में देरी और कमी के कारण निजी संस्थानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है. रेलवे स्टेशनों द्वारा उत्पन्न रोजगार के आंकड़े और लाखों परिवारों की स्थिति प्रभावित हुई.

कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों की घटती संख्या और प्रतिबंध के कारण, मुंबई सहित राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. स्टेशन के कुली, छोटे दुकानदारों, ऑटो चालकों और टैक्सियों की हालत खराब है, लेकिन सरकार के पास इससे जुड़े लोगों का डेटा नहीं है.

पंजाब : सिर्फ 50 फीसदी श्रमिक ही कर रहे काम

पंजाब में भी लॉकडाउन और कोरोना महामारी का खासा असर पड़ा है. राज्य में कुल 3 लाख मनरेगा वर्कर काम करते हैं. लॉकडाउन में भी लगातार काम चल रहा है. राज्य में 2.86 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर रजिस्टर है जिनमें से 50 फ़ीसदी अब काम कर रहे हैं. सरकार ने 6000 रुपए हर वर्कर को देने का एलान किया था जिसके लिए 171.60 करोड़ रुपये मद में रखे गए थे.

शिक्षण संस्थानों में रोटेशन पर काम

स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी में टीचिंग स्टाफ ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है वहीं नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की तरह काम कर रहा है. विद्यार्थियों के लिए सब स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं.

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट यूनियन पंजाब के विक्रम देव ने बताया कि अध्यापक ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं वहीं, नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की तरह ही काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में स्टाफ 10 से ज्यादा है वह 50 प्रतिशत रोटेशन पर काम कर रहे हैं और जहां पर स्टाफ 10 से कम है वह पहले की तरह स्कूल आकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि तकरीबन 80% प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं जहां पर पूरा स्टाफ आ रहा है और तकरीबन 20% ही ऐसे हैं जहां पर 50 प्रतिशत रोटेशन के जरिए काम हो रहा है. जो स्टाफ स्कूल आ रहा है उन्हें स्कूल में बैठकर ऑनलाइन काम करना होता है और जो घर पर होता है उसे घर पर रहकर ही ऑनलाइन काम करने होते हैं.

एसोसिएट प्रोफेसर रोहित भंडारी ने बताया कि इस वक्त ऑनलाइन शिक्षा ही दी जा रही है और ज्यादातर टीचर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. नॉन टीचिंग स्टाफ जरूरत मुताबिक ही बुलाए जाते हैं और सब काम ऑनलाइन ही चल रहा है.

रेस्तरां-होटल इंडस्ट्री प्रभावित

पंजाब में टूरिज्म और सभ्याचार को प्रमोट करने के मकसद से 2018 में पॉलिसी बनाई गई थी. अगर आंकड़ों की बात की जाए पंजाब में कुल 17000 हजार रेस्टोरेंट, बार और होटल इंडस्ट्री में लॉकडाउन की वजह से 70 % लोग बेरोजगार हो चुके हैं. हालांकि सरकार की तरफ से रेस्तरां को होम डिलीवरी करने की इजाजत दी गई है. एक सर्वे के मुताबिक बेरोजगारी का आंकड़ा पंजाब में अप्रैल तक 5.3% फ़ीसदी था. कोरोना की दूसरी लहर में इसके बढ़ने के आसार हैं. रेलवे स्टेशन पर करीब 19000 वेंडर काम कर रहे थे ट्रेनों की संख्या कम होने से इनका काम प्रभावित हुआ है.

पंजाब में 5 लाख श्रमिकों पर पड़ा असर

पंजाब में इस वक्त लगभग 87 प्रतिशत यूनिट काम कर रही हैं. पंजाब भर में इंडस्ट्री में लगभग 10 लाख प्रवासी मजदूर जुड़े हैं इनमें से करीब सात लाख सिर्फ लुधियाना में हैं. लुधियाना में सबसे ज़्यादा 34620 इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. मोहाली में 7248, पटियाला में 5436, गुरदासपुर में 3440, मोगा में 1769 यूनिट रजिस्टर्ड हैं. फ़ैक्टरियां न चलने कारण करीब 5 लाख श्रमिक प्रभावित हुए हैं.

छत्तीसगढ़ : रिक्शा-ऑटोवालों का रोज का खर्चा भी नहीं निकल रहा

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी और पाबंदियों का काफी असर पड़ा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम प्रभावित हुआ है. यहां कुल सक्रिय मनरेगा श्रमिकों की संख्या 68,68,588 है. मध्यम और बड़े उद्योगों को कोरोना दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने की अनुमति दी गई थी, इसलिए इस क्षेत्र के श्रमिक बहुत अधिक प्रभावित नहीं हुए हैं लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण राज्य में पर्यटन उद्योग ध्वस्त हो गया है. इससे जुड़े लोगों को काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें- भारत के 310 जिलों में कोविड पॉजिटिव दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय से जुड़े कर्मचारियों की स्थिति के बारे में बात करें तो स्कूल और कॉलेज बंद हैं. इस वर्ष अधिकांश स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया नहीं हुई है. वहीं, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. सरकारी शिक्षकों को वेतन मिल रहा है. निजी संस्थान और स्कूल संकट का सामना कर रहे हैं.

लाखों परिवार हुए प्रभावित

रेलवे के लगभग बंद होने के बाद, रेलवे स्टेशनों द्वारा उत्पन्न रोजगार के आंकड़े और लाखों परिवारों की स्थिति प्रभावित हुई है. रेलवे के सीमित परिचालन के कारण रेलवे से जुड़े वेंडरों, पोर्टर्स पर बड़ा असर पड़ा है.

पढ़ें- कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

इसका असर बड़े रेलवे स्टेशनों (रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग) के बाहर के कारोबार पर भी देखा जा रहा है. इसके अलावा रिक्शा-ऑटो ऑपरेटरों पर भी असर पड़ा है वे अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में भी असमर्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details