वाराणसी : देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी रविवार को काशी के दश्वामेध घाट पर होने वाली भव्य गंगा आरती में शामिल हुए. गौतम अडानी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए और काशी के इस दिव्य और भव्य नजारे को देखा.
महाआरती देखकर मंत्र मुग्ध हुआ अडानी परिवार
अडानी परिवार ने घाट पर बनी मढ़ी पर बैठकर करीब आधे घंटे तक मां गंगा की महाआरती को देखा. मांग गंगा की इस आरती को देखकर पूरा अडानी परिवार मंत्र मुग्ध हो गया. आरती के दौरान गौतम अडानी की पत्नी अपने मोबाइल फोन के कैमरे में गंगा आरती के दिव्य नजारे की तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दीं.
मां गंगा की महाआरती के नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद करती प्रीति अडानी इस दौरान गंगा सेवा निधि कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, ट्रस्टी श्याम लाल सिंह, सचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव ने अंग भेंट कर अडानी परिवार का स्वागत किया. वहीं गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में प्रीति अडानी ने लिखा 'सुंदर और दिव्य गंगा आरती देखी. काशी में हम लोगों ने अपने जीवन का बहुत पवित्र पल महसूस किया.'
गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों के साथ उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी पत्नी पढ़ें :-महाकुंभ 2021 : रंग-बिरंगी लाइटों से सजी हरकी पैड़ी
विश्व प्रसिद्ध है काशी की गंगा आरती
वाराणसी की गंगा आरती पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है. काशी की इस गंगा आरती को देखने के लिए देश विदेश से कई बड़ी हस्तियां यहां आती रहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जापान के राष्ट्रपति तक ने इस आरती में शामिल हुए थे. देश विदेश से काशी आने वाला हर आदमी चाहे वो आम हो या खास हर कोई मां गंगा की इस महाआरती में जरूर शामिल होना चाहता है.