दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी में वापसी की बतायी ये बड़ी वजह - BJPs B team Aam Aadmi Party

आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए इंद्रनील राजगुरु ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'आप एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों को बेवकूफ बना रही है. इसलिए मैं कांग्रेस में वापस लौट आया हूं.' उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाला संगठन राज्य में भाजपा की "बी-टीम" के रूप में काम कर रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 5:34 PM IST

नई दिल्ली :गुजरात में आप के पूर्व नेता इंद्रनील राजगुरु ने कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद शनिवार को पत्रकार सम्मेलन के जरिये बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच सांठगांठ है. इतना ही नहीं, राजगुरु का दावा है कि गत एक अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब विमान से राजकोट गए थे, तो वहां भारी-भरकम नकदी लेकर पहुंचे थे. इसको लेकर फिलहाल आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया नहीं आई है. इंद्रनील राजगुरु ने संवाददाताआओं से कहा, "गुजरात में आप द्वारा 15 सीटों पर भाजपा से पूछकर टिकट दिया जा रहा था तो मैने विरोध किया. मैं भाजपा को हराने गया था, कांग्रेस को हराने गया था."

पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने एक दिन पहले आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए इंद्रनील राजगुरु के दावे का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया, "पंजाब सरकार के हवाई जहाज से दो मुख्यमंत्री एक अक्टूबर को राजकोट पहुंचते हैं तो उनके पास बहुत सारा नकद पैसा होता है...दिल्ली से जीते तो दिल्ली का पैसा पंजाब में लगाया. पंजाब जीते तो वहां का पैसा गुजरात में लगा रहे हैं." उन्होंने दावा किया, "आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची भाजपा के गुजरात मुख्यालय 'कमलम' से आती है. ये (आप) किस मकसद से गुजरात गए हैं? इससे ज्यादा और क्या स्पष्ट हो सकता है?" खेड़ा ने सवाल किया, "इस पैसे को लेकर जाने की अनुमति क्यों दी गई? क्या भाजपा और केजरीवाल के बीच जगुलबंदी नहीं है?"

गुजरात के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि एक विमान में नकदी से भरा बैग ले जाना एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "यह सही नहीं कि कोई चार्टर्ड प्लेन में नकदी के बैग ले जा सकता है. किसने इसकी जांच की...हवाईअड्डे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन आते हैं जो जिम्मेदार होना चाहिए." राजगुरु ने कहा, "मैंने देखा कि एक अक्टूबर को बहुत पैसा आया था, जब दोनों मुख्यमंत्री राजकोट आए. जब मैंने उनसे पैसों के बारे में पूछा, तो उन्होंने इशारा किया कि यह एक हवाई जहाज से आया है. वे कीमत के लिए टिकट बेचते हैं और आप एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों को बेवकूफ बना रही है. इसलिए मैं कांग्रेस में वापस लौट आया हूं." उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाला संगठन राज्य में भाजपा की "बी-टीम" के रूप में काम कर रहा था.

बता दें कि गुजरात विधानसभा के पूर्व सदस्य इंद्रनील राजगुरु शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. वह शुक्रवार को आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी में जाने से पहले भी वह कांग्रेस में ही थे. वह आप में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे. पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, "इंद्रनील राजगुरु जी एक विचारधारा से जुड़े हुए थे और आज उसी विचारधारा के साथ काम करने के लिए यह पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं."

राजगुरु ने कहा, "मुझे हमेशा लगता था कि भाजपा देश के लिए एक बुरी पार्टी है और उसे गुजरात में हराना ज़रूरी है। इसलिए मैं आप में गया था ताकि भाजपा को हरा पाएं. लेकिन मैंने पाया कि जैसे भाजपा लोगों को मूर्ख बनाती है वैसे ही आप भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है." गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

Last Updated : Nov 5, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details