मुंबई:अपनी बेटी शीना बोरा की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तारी के छह साल नौ महीने बाद पूर्व मीडिया कार्यकारी अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी शुक्रवार की शाम यहां भायखला महिला जेल से बाहर निकली. उच्चतम न्यायालय ने इंद्राणी मुखर्जी को इस मामले में बुधवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
Indrani Mukherjee: 81 महीने बाद जेल से निकलीं इंद्राणी मुखर्जी, बोलीं- चोट पहुंचाने वालों को माफ किया - 81 महीने बाद जेल से निकलीं इंद्राणी मुखर्जी
शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी 6 साल बाद जेल से जमानत पर रिहा हो गईं. इससे पहले उनकी वकील रिहाई के कागजात लेकर मुंबई के भायखला जेल पहुंची थीं.
इंद्राणी शाम साढ़े पांच बजे जेल से बाहर आई. इंद्राणी मुखर्जी ने शाम भायखला जेल से निकलने के बाद कहा कि मैं अभी घर जा रही हूं. सहानुभूति और क्षमा. मैंने उन सभी लोगों को माफ कर दिया है जिन्होंने मुझे चोट पहुंचाई है. मैंने जेल में बहुत कुछ सीखा है. जेल के बाहर इंद्राणी के वकील मौजूद थे. बाहर निकल कर इंद्राणी ने मीडियाकर्मियों को देखा और मुस्कान बिखेरी. निचली अदालत ने बृहस्पतिवार को इंद्राणी को दो लाख रुपये का अस्थायी नकद बॉण्ड भरने को कहा था.
यह भी पढ़ें- Sheena Bora Murder Case: बेटी की हत्यारोपी इंद्राणी मुखर्जी को SC से मिली जमानत