इंदौर: 17 दिसंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में इंदौर के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में व्यंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और आवेश खान (Fast Bowler Avesh Khan) न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना जौहर दिखाएंगे. आईपीएल 2021 में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें 16 खिलाड़ियों में जगह दी है. जहां व्यंकटेश अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं, आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स को क्वाटर फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी. इस दौरान आवेश ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को क्लीन बोल्ड भी किया था.
आवेश का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद इंदौर स्थित उसके घर में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत संवाददाता ने आवेश के घर जाकर उससे चर्चा की. इस दौरान आवेश ने अपने इस सफर के दौरान आई कठिनाइयों को साझा किया. आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता. आपको जितना सफल होना है उतनी मेहनत करना होगी. देखिए आवेश के घर से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...
सफलता का नहीं होता शॉर्टकट
टीम इंडिया में सलेक्शन हो जाने के बाद इंदौर सहित आवेश के घर में जश्न का माहौल है. आवेश के घर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने आवेश खान से चर्चा की. इस दौरान आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. हालांकि जो उनका सपना था वह पूरा हो चुका है क्योंकि उन्होंने पिछले घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आईपीएल मैच में भी उन्होंने अपनी बॉलिंग के जरिए इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है.
बचपन से था क्रिकेट खेलने का शौक
24 साल के आवेश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का खासा शौक था. इंदौर सहित मध्य प्रदेश के तमाम क्रिकेटरों ने आवेश के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया है. अब न्यूजीलैंड के साथ T20 मैच में आवेश जल्दी भारत की तरफ से मैदान संभालते नजर आएंगे.