इंदौर।टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आया है. इंदौर पुलिस ने वैशाली के पड़ोसी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राहुल अपने परिवार के साथ फरार हो गया था, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने राहुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. साथ ही पुलिस ने राहुल को पकड़वाने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की थी. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मामले में कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर वैशाली के परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि भी दी. (indore tv actress vaishali thakkar suicide case) (indore police arrest rahul)
हो सकते हैं बड़े खुलासे: इंदौर पुलिस ने राहुल को पकड़वाने वाले को 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था, तो वहीं उसके विदेश भागने की आशंका के चलते पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही घूम रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही पकड़े गए आरोपी से कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.