इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब शहर की आबोहवा सुधारने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स पर फोकस किया जा रहा है. यही वजह है कि शहर की हरियाली को सहेजने के प्रयास हर स्तर पर हो रहे हैं. लिहाजा नगर निगम के संज्ञान में यह बात लगातार आ रही थी कि हर साल बारिश में लगाए जाने वाले पेड़ पौधों में बड़ी संख्या में पौधे विभिन्न कारणों से या तो सूख जाते हैं या फिर बीमारी लगने से खराब हो जाते हैं. इस स्थिति में इंदौर विकास प्राधिकरण के अलावा इंदौर नगर निगम के पास भी अब तक कोई विकल्प नहीं था. नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बीमार पेड़ पौधों को बचाने की दिशा में पहल करते हुए निगम के उद्यान विभाग के अंतर्गत ट्री एंबुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया है.
शिकायत पर तुरंत पहुंचेगी एंबुलेंस: शहर में किसी के भी द्वारा पेड़ पौधों के नष्ट होने की शिकायत मिलने पर एंबुलेंस उसे बचाने पहुंचेगी. एंबुलेंस में दो उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पेड़ पौधों को बचाने के लिए उद्यानिकी सहायक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एंबुलेंस में ही सभी संबंधित वनस्पतियों के जानकार एवं पेड़ पौधों के बारे में जानकारियां रखने वाले विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे. एंबुलेंस के अंदर ही पेड़ पौधों के इलाज के लिए दवाइयां, कीटनाशक, विभिन्न प्रकार के खाद, पेड़ पौधों के स्प्रे एवं तमाम संसाधन मुहैया होंगे. जिससे कि मौके पर ही संबंधित पेड़ के इलाज के साथ उसके सहेजने वाले को भी दवाइयां एवं अन्य संसाधन मुहैया कराई जा सके.