इंदौर। ट्रैफिक पुलिस के जवान रणजीत अपनी अलग-अलग खूबियों के कारण देशभर में सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें रणजीत के तेज गर्मी में सड़क से नंगे पांव गुजर रहे बच्चों को अपने जूतों पर खड़ा कर उन्हें सड़क पार करा रहे हैं. झुलसा देने वाली गर्मी में नंगे पांव सड़क पार कर रहे बच्चों को देखकर एक बेहतर इंसान होने का परिचय देते हुए रणजीत ने उनकी मदद की और अपने यूनीफॉर्म के साथ पहने हुए जूतों पर खड़ा कर उन्हें सड़क पार कराई.
ट्रेफिक ज्यादा था,बच्चों ने रणजीत से की सड़क पार कराने की मांग: इंदौर में तेज गर्मी पढ़ रही है और टेंपरेचर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दौरान बढ़ते टेंपरेचर के बीच ट्रैफिक जवान रणजीत अपनी इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इस दौरान वहां पर दो बच्चे आए और ट्रैफिक के बीच रोड पार करवाने की गुजारिश करने लगे. सिग्नल चालू था और वाहन चालकों का आना जाना लगा हुआ था तब रणजीत ने दोनों बच्चों को थोड़ी देर रुकने के बाद रोड पार करवाने की बात कही.