इंदौर।डांसिंग ट्रैफिक कॉप के नाम से मशहूर इंदौर के रंजीत सिंह को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया हुआ. जहां पर केरल के राज्यपाल के हाथों रंजीत को यह सम्मान दिया गया है. इसके पहले रंजीत को तकरीबन 155 से अधिक अवार्ड मिल चुके हैं. उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल है. साथ ही समय-समय पर पुलिस के कई अधिकारी उन्हें अलग-अलग सम्मानों से नवाज चुके हैं.
डांस स्टेप का हर कोई दीवाना:इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर रंजीत सिंह अनोखी डांस स्टेप के जरिये ट्रैफिक को संभालते हैं. इसी अनोखे डांस स्टेप के कारण वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. जिस तरीके से रंजीत ट्रैफिक को कंट्रोल में रखते हैं हर कोई उनकी इस स्टाइल का दीवाना है. मध्यप्रदेश के ट्रैफिक में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले रंजीत सिंह अपने देश के साथ ही विदेशों में भी काफी जाने जाते हैं. पिछले दिनों ही रंजीत ने एक छोटे बच्चे के साथ ट्राफिक संभाला था और उस समय भी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.