इंदौर।बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली शिखा जैन ने सीए फाइनल एग्जाम में प्रदेश में पहला और देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. शिखा का कहना है कि, वह पिछले कुछ महीनों से परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी कर रही थी. इस दौरान सोशल मीडिया और इंटरनेट से दूरी बना कर रखी थी. प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. मुख्य तौर पर उनका फोकस परीक्षा के लिए तैयारी ही था.
बड़ी बहन से मिली प्रेरणा:शिखा ने कहा कि, उन्होंने परीक्षा को लेकर तनाव लेने की बजाए रिलेक्स होकर तैयारी की. उनकी बड़ी बहन दिशा भी सीए है. उन्हीं से उन्हें सीए की पढ़ाई परीक्षा की तैयारी के साथ ही मानसिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा मिली. सेंट अर्नोल्ड स्कूल से पढ़ाई करने वाली शिखा आगे भी पढ़ना ही चाहती हैं. सीए प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने के साथ ही उन्होंने अपने लिए आईआईएम से मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए केट, यूपीएससी जैसे ऑप्शन सामने रखे हैं. शिखा की सफलता पर उन्हें आईसीएआई इंदौर चैप्टर द्वारा सम्मानित किया गया. (ca topper shikha jain success story)