दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: मशहूर साइंटिस्ट ब्रज गौरव शर्मा की इंदौर के होटल में मौत, कैंसर के लास्ट स्टेज का ढूंढ लिया था इलाज

इंदौर के अशोका होटल में मथूरा के रहने वाले साइंटिस्ट बृज गौरव शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अशोका होटल में मेडिकल से संबंधित एक बड़ी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा था, जिसके ब्रज गौरव शर्मा सहित देशभर के साइंटिस्ट आए हुए थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने मौत पर कई तरह के सवाल उठाए हैं, और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं पुलिस को शक है कि फूड पॉइजनिंग के चलते साइंटिस्ट की मौत हुई है.

Scientist Death in Indore
ब्रज गौरव शर्मा की इंदौर के होटल में मौत

By

Published : Nov 13, 2022, 10:29 PM IST

इंदौर।विजय नगर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल कंपनी द्वारा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के कई साइंटिस्ट भाग लेने के लिए आए थे. हैदराबाद के रहने वाले ब्रज गौरव शर्मा भी इंदौर आए थे, उन्होंने कैंसर को लेकर रिसर्च की थी, उसको लेकर उन्होंने कांफ्रेंस में भाग लिया. लेकिन इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जब पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने कई तरह की आशंका व्यक्त करते हुए पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

मेडिकल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे:पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के अशोका होटल का है. अशोका होटल में देश के जाने माने साइंटिस्ट ब्रज गौरव शर्मा आए हुए थे, वह पिछले 6 दिनों से इंदौर शहर में ही थे. यहां पर मेडिकल से संबंधित एक बड़ी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा था और उसी के सिलसिले में वह यहां पर आए हुए थे. वहां मूलतः मथुरा के रहने वाले थे, लेकिन विभिन्न फार्मा कंपनी में साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ होने के कारण वह हैदराबाद में शिफ्ट हो गए थे. पूर्व में वह हैदराबाद की एक जानी-मानी कंपनी में साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह नोएडा की कंपनी एनबीसी में पदस्थ थे.

ब्रज गौरव शर्मा की इंदौर के होटल में मौत

मौत पर खड़े हुए सवाल:परिजनों का कहना है कि ''ब्रज गौरव शर्मा ने कई रिसर्च किये, जिसके कारण वह देश भर में जाने जाते हैं. अभी उन्होंने कैंसर की लास्ट स्टेज पर रिसर्च किया और उसका अचूक इलाज भी निकाल लिया था और जल्द वह इसकी घोषणा भी करने वाले थे. लेकिन जिस तरह से उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं"'. जैसे ही परिजनों को पूरे मामले की सूचना लगी वह भी इंदौर पहुंच गए. विजयनगर पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Indore Crime News : नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाए आरोप, पुलिस जांच जारी

कैंसर के लास्ट स्टेज का इलाज ढूंढ़ निकाला था: ब्रज गौरव शर्मा के परिजनों का कहना है कि ''गौरव ने माइनस डिग्री में लद्दाख व अन्य जगह पर काम करने वाले आर्मी के जवानों के लिए भी एक दवाई बनाई है, उन्होंने डायबिटीज और अलग-अलग बीमारियों पर भी कई तरह की रिसर्च की हैं जिसके कारण कई बीमारियों का समाधान ब्रज गौरव शर्मा के रिसर्ज से हुआ है. वहीं आने वाले दिनों में उन्होंने कैंसर की लास्ट स्टेज का इलाज भी ढूंढ निकाला था और इसकी वह घोषणा भी करने वाले थे लेकिन अचानक ही उनकी मौत हो गई''.

पुलिस को शक, फूड पॉइजनिंग से हुई मौत: फिलहाल ब्रज गौरव शर्मा के पास में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. वहीं पुलिस का इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर यह कहना है कि ''संभवत फूड पॉइजनिंग के चलते उनकी मौत हुई है, लेकिन परिजन मौत को लेकर आशंका व्यक्त कर रहे हैं, जिसके चलते उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है''. बता दें कि ब्रज गौरव शर्मा ने अपनी काबिलियत के दम पर मथुरा से निकलकर देशभर में नाम कमाया और उसके बाद हैदराबाद में अपने परिवार के साथ रह रहे थे, परिवार में उनकी दो बेटी और पत्नी हैं जो हैदराबाद में रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details