इंदौर : पिछले दिनों दंगा फैलाने की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में से एक को जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी 3 आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. इन सभी आरोपियों से पूछताछ के दौरान रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासे में यह सामने आया है कि आरोपियों के नंबरों से व्हाट्सएप के जरिए अरब देशों में भी बात की गई है. इसके अलावा ओरोपियों के तालिबान में हुई घटनाओं के वीडियो देखने और पाकिस्तान, अफगानिस्तान के नंबरों पर भी बात होने के सबूत मिले हैं.
व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए देश से बाहर होती थी बात
खजराना पुलिस को आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल इक्किवमेंट बरामद हुए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पूछताछ में आरोपियों के देश से बाहर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अरब देशों में बातचीत करने की जानकारी सामने आई है. आरोपियों के इनसे संपर्क भी सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि वह इस बारे में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
पर्चे पर लिखे मिले महिलाओं से जुड़े नियम कायदे
पुलिस को आरोपियों के घर की तलाशी के दौरान कुछ पर्चे भी मिले हैं जिनपर महिलाओं से संबंधित कई तरह के नियम और कायदों का जिक्र था. पर्चों पर एक वर्ग विशेष की महिलाओं को किन -किन पाबंदियों का पालन करना है इसके बारे में लिखा गया है. यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपियों के निशाने पर कई महिलाएं भी थी जिनका वे धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे. इस मामले में भी पुलिस बारीकी से जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा आरोपियों के एक यूट्यूब चैनल का संचालन किए जाने की बात भी सामने आई है. पकड़ा गया आरोपी जावेद इस यूट्यूब चैनल को चैनल को चलाता था. चैनल के जरिए ये लोगों को भड़काने का काम करते थे. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इस यूट्यूब चैनल से और कौन कौन लोग जुड़े हुए थे. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों को कहां से फंडिग होती थी.
जीडीपी का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल- राहुल गांधी कहा- लोगों की जेब पर सीधी चोट