इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ी वाले को पीटने के मामले में पुलिस ने चूड़ी वाले पर ही 9 गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चूड़ीवाले पर छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वालों पर भी 14 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
पॉक्सो एक्ट समेत 9 धाराओं में दर्ज किया केस
दरअसल, इंदौर के बाणगंगा इलाके के गोविंद नगर में चूड़ी वाले के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया था. इस मामले में पहले मारपीट करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. पुलिस ने मारपीट के आरोप में 3 लोगों पर नामजद और 20-25 अन्य लोगों पर FIR दर्ज की थी. इसमें से पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य लोगों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया केस
इधर पुलिस ने अब नाबालिग की शिकायत पर चूड़ी वाले पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल चूड़ी वाले पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप था. इसी के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद इंदौर में कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर शहर की शांति भंग करने की कोशिश भी की थी.