दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लता मंगेशकर के जीते जी नहीं मिल सका इंदौर के इस गली को उनका नाम

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसके बाद शहर के संगीतप्रेमियों ने इस गली के नामकरण की मांग पूरी न होने के चलते अपने गम और गुस्से का इजहार किया. 'सुरों की मलिका' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गली में उनके प्रशंसकों का तांता (Indore Peoples pay tribute to Lata Mangeshkar) लग गया.

लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

By

Published : Feb 6, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 2:02 PM IST

इंदौर :मध्यप्रदेश के इंदौर के सिख मोहल्ले में 28 सितंबर 1929 को स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म (Lata Mangeshkar born in Indore) हुआ था. लेकिन आज तक लता मंगेशकर के जन्म स्थल को उनका नाम नहीं मिल सका. इसे लेकर बसरों से उनके प्रशंसक मांग करते आए हैं, लेकिन कभी पूरी नहीं हो सकी. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसके बाद शहर के संगीतप्रेमियों ने इस गली के नामकरण की मांग पूरी न होने के चलते अपने गम और गुस्से का इजहार किया. 'सुरों की मलिका' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गली में उनके प्रशंसकों का तांता (Indore Peoples pay tribute to Lata Mangeshkar) लग गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिख मोहल्ले में मंगेशकर जन्मस्थली वाली गली जिला न्यायालय परिसर से सटी हुई है, जिसके कारण 'कोर्ट वाली गली' और चाट-पकौड़ी की कतारबद्ध दुकानों के चलते 'चाट वाली गली' के रूप में मशहूर है. उन्होंने बताया कि इस गली की दुकानों के साइन बोर्ड पर पते के रूप में 'कोर्ट वाली गली' और 'चाट वाली गली' ही लिखा नजर आता है.

संगीत और संस्कृति के स्थानीय जानकार संजय पटेल ने बताया कि हम स्थानीय प्रशासन से पिछले कई बरसों से मांग कर रहे हैं कि सिख मोहल्ले की इस गली का नाम मंगेशकर के नाम पर कर दिया जाए, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे अथक प्रयासों के बावजूद अब तक ऐसा नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि सरकारी दस्तावेजों में इस गली का नाम मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस शंकर माधव संवत्सर के नाम पर पहले से दर्ज है.

पटेल ने भावुक लहजे में कहा कि मंगेशकर के निधन के बाद अब उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों का नाम रखने की देशभर में होड़ लग जाएगी, लेकिन हमें यह पीड़ा हमेशा भीतर ही भीतर सालती रहेगी कि उनकी जन्मस्थली वाली गली का नाम उनके जीते जी उनके नाम पर नहीं रखा जा सका.

इंदौर के सांसद ने जताया शोक

इस बीच, इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने मंगेशकर के निधन पर शोक (Indore MP Shankar Lalwani condoles the death of Lata Mangeshkar) जताते हुए कहा कि वह शहर में उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर जल्द ही कोई घोषणा करेंगे. लालवानी ने कहा कि यह सच है कि इंदौर की जिस गली में मंगेशकर का जन्म हुआ था, उस गली का नामकरण उनके नाम पर नहीं हो सका है, लेकिन इस गली के नुक्कड़ पर हमने पिछले साल 28 सितंबर को उनके जन्मदिन पर उनकी तस्वीर के रूप में प्रतीक चिह्न लगाकर उन्हें सम्मान दिया था. चश्मदीदों के मुताबिक, राज्य के संस्कृति निदेशालय और इंदौर नगर निगम की लगाई यह तस्वीर मंगेशकर जन्मस्थली से चंद कदमों की दूरी पर है और इस पर लिखा है कि हमें गर्व है कि सृष्टि के दिव्य स्वर लता मंगेशकर की जन्मस्थली है, हमारी नगरी इंदौर.

बता दें कि 'सुरों की मलिका' के रूप में मशहूर मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर के एक गुरुद्वारे से सटे सिख मोहल्ले में जन्मी थीं. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर नाटक मंडली चलाते थे और यह मंडली शहर-दर-शहर घूमते हुए इंदौर पहुंची थी. लता के जन्म के कुछ समय बाद उनके परिवार ने इंदौर छोड़ दिया था. हालांकि, वक्त की करवटों के साथ सिख मोहल्ले में अब उस घर का वजूद मिट चुका है, जहां लता मंगेशकर का जन्म हुआ था.

वर्तमान में इस जगह पर कपड़ों की एक दुकान है, जिसके भीतर मंगेशकर के सम्मान में उनकी छवि की भित्तिचित्र कलाकृति लगी हुई है. लता मंगेशकर के निधन के बाद इस दुकान के सामने उनके गमगीन प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और वे 'सुरों की मलिका' को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.]

पढ़ें :स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, घर लाया गया पार्थिव शरीर

लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- सौभाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह मिलता रहा

Last Updated : Feb 6, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details