इंदौर। आरएसएस और बजरंगदल के खिलाफ लव ट्रैप के आरोपों वाले इंदौर में बांटे गए पर्चे पर एमपी की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पर्चे पर मुस्लिम युवतियों को आरएसएस और बजरंगदल से दूर रहने की सलाह दी गई थी. जिसको लेकर गुरुवार को उषा ठाकुर ने इंदौर में कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा प्रायोजित तरीके से किए जाने वाले लव जिहाद को सब जानते हैं. जहां तक इंदौर में खुले खत का सवाल है तो वह पर्चा बेबुनियाद है.
मान सम्मान से रह रही मुस्लिम बेटियां: संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यदि मुस्लिम बेटियां हिंदुओं को अपना जीवन साथी चुनती हैं तो सनातन परंपरा को मानने वाला हमेशा उसे अपनी गृहलक्ष्मी मान कर मान सम्मान और प्रेम से रखते हैं. इंदौर में ही कई ऐसे उदाहरण हैं जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम बेटियां पूरे मान सम्मान से रह रही हैं. उन्होंने कहा अब क्योंकि द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों से इन लोगों की सच्चाई उजागर हो रही है तो यह लोग नकल करने में जुटे हैं और अपने षड्यंत्र के जरिए किए जाने वाले धर्मांतरण को छुपाने में जुटे हैं.