दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: इंदौर पर्चा विवाद पर मंत्री उषा ठाकुर का बयान, बोलीं- हिंदुओं के साथ मान सम्मान से रह रहीं मुस्लिम बेटियां

'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्मों में अल्पसंख्यक समुदाय पर लव जिहाद के कथित आरोपों के बीच राज्य की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर के पर्चा मामले में पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Minister Usha Thakur
मंत्री उषा ठाकुर

By

Published : May 25, 2023, 3:47 PM IST

मंत्री उषा ठाकुर का पर्चा विवाद पर बयान

इंदौर। आरएसएस और बजरंगदल के खिलाफ लव ट्रैप के आरोपों वाले इंदौर में बांटे गए पर्चे पर एमपी की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पर्चे पर मुस्लिम युवतियों को आरएसएस और बजरंगदल से दूर रहने की सलाह दी गई थी. जिसको लेकर गुरुवार को उषा ठाकुर ने इंदौर में कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा प्रायोजित तरीके से किए जाने वाले लव जिहाद को सब जानते हैं. जहां तक इंदौर में खुले खत का सवाल है तो वह पर्चा बेबुनियाद है.

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा हिंदुओं के साथ मान सम्मान से रह रही हैं मुस्लिम बेटियां

मान सम्मान से रह रही मुस्लिम बेटियां: संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यदि मुस्लिम बेटियां हिंदुओं को अपना जीवन साथी चुनती हैं तो सनातन परंपरा को मानने वाला हमेशा उसे अपनी गृहलक्ष्मी मान कर मान सम्मान और प्रेम से रखते हैं. इंदौर में ही कई ऐसे उदाहरण हैं जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम बेटियां पूरे मान सम्मान से रह रही हैं. उन्होंने कहा अब क्योंकि द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों से इन लोगों की सच्चाई उजागर हो रही है तो यह लोग नकल करने में जुटे हैं और अपने षड्यंत्र के जरिए किए जाने वाले धर्मांतरण को छुपाने में जुटे हैं.

Indore: RSS व बजरंग दल के खिलाफ विवादास्पद पर्चा वितरित,सांप्रदायिक तनाव की आशंका,FIR दर्ज

इंदौर में संघ और बजरंग दल के खिलाफ बांटे गए आपत्तिजनक पर्चे, 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ पर्चे: इंदौर में रावजी बाजार मस्जिद के सामने खुला खत के नाम से एक पर्चा बांटा जा रहा था जिसमें उल्लेख किया गया है कि आरएसएस और बजरंग दल मुस्लिम लड़कियों को काफिर और मुर्तद बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहते हैं. अमरावती में ही 800 लड़कियां मुर्तद हो चुकी हैं लिहाजा पर्चे के जरिए मुस्लिम लड़कियों को कहा गया कि वे बहुसंख्यक युवकों के प्रेम जाल से दूर रहें, इधर कल ही इस पर्चे के वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धारा 153 के तहत दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details