इंदौर: होली के बाद रंग पंचमी (Rang Panchami after Holi) ऐसा त्यौहार है, जिसमें होली की तरह ही लोग रंगों से सराबोर होते हैं. मध्य प्रदेश, खासकर इंदौर में रंग पंचमी के दिन यह उत्सवधर्मिता खूब दिखाई देती है. दरअसल, इस दिन रंगोत्सव मनाने वालों की यात्रा जिसे स्थानीय स्तर पर गेर कहा जाता है, निकाली जाती है. इस यात्रा में लाखों की भीड़ के साथ रंग, अबीर, गुलाल उड़ाई जाती है, जो पूरे यात्रा मार्ग पर बिखर जाती है.
इस रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित गेर में लगभग 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा खेली गई रंगों की होली के तुरंत बाद देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की नगर निगम टीम (Indore Municipal Corporation team) ने सिर्फ 20 मिनट में पूरे राजवाड़ा क्षेत्र की सफाई कर दी. नगर निगम की टीम द्वारा रंग पंचमी पर शहर में गेर निकलने के तत्काल बाद गेर मार्ग की साफ-सफाई शुरू की गई. जिसमें 10 स्वीपिंग मशीनें और 700 सफाई कर्मचारी लगाकर गेर मार्ग को अभियान बनाकर कुछ ही घंटे भर से कम समय में साफ-सुथरा कर दिया गया.
पांच साल से नंबर वन इंदौर
करीब 1 घंटे में 700 सफाईकर्मियों ने दिखा दिया कि लगातार पांच साल से स्वच्छता में नंबर-1 पर बने रहना कोई तुक्का नहीं है बल्कि इसके लिए तेज गति से मेहनत करनी पड़ती है. इंदौर को लगातार पांच बार देश भर में सबसे साफ शहर का अवॉर्ड दिलवाने वाली नगर निगम की टीम (Indore Municipal Corporation team) ने मंगलवार को फिर अपना कमाल दिखाया. वह कर दिखाया जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं.