इंदौर। बड़गोनंदा थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की थी. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए और ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया. जिसके कारण 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं पुलिस ने भी जवाबी हमला करते हुए गोली चला दी. जिसमें एक युवक भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में लगातार पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने थाने पर पथराव और हमला करने वाले 120 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें मृतक आदिवासी युवक भी शामिल है.
पुलिस ने मृतक को भी बनाया आरोपी:इस मामले में पुलिस ने थाने पर पथराव और हमला करने वाले 120 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जिसमें मृतका के परिजन व माता-पिता शामिल हैं, और पुलिस की गोली में जिस ग्रामीण की मौत हुई उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. जिनमें से कुछ लोगों को नामजद भी रखा गया है. जिन लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है उसमें जयस और भीम आर्मी के भी कुछ कार्यकर्ता और सदस्य शामिल हैं. जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगी तो उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है.