इंदौर। महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के बाद रातों-रात सुर्खियों में आए संत कालीचरण महाराज एक बार फिर सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल इस बार उन्होंने लव जिहाद की शिकार होने वाली युवतियों को बचने के लिए उनके माता-पिता के साथ ही लव जिहाद का शिकार होने वाली युवतियों को बाहर निकालने वालों से गुहार लगाई है कि वह जानवर के दांत का प्रयोग करें, इससे बुरी शक्तियां उन पर हावी नहीं होंगी. इसी के साथ कालीचरण महाराज ने कई तरह की और भी बातों का जिक्र ईटीवी भारत से खास बातचीत में किया है.
लोगों से की शाही सवारी में आने की अपील: जिस तरह से विशेष समुदाय के युवक द्वारा उज्जैन में महाकाल सवारी रोके जाने की बात सामने आई थी, उसी के बाद से लगातार महाकाल की सवारी में एक के बाद कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही संत समाज भी पहुंच रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कालीचरण महाराज भी उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में शिरकत करने पहुंचेंगे. उज्जैन पहुंचने के पहले कालीचरण महाराज ने लोगों से अपील की है कि "जिस तरह कुंभ में लाखों की तादाद में हिंदू आते हैं, उसी तादाद में शाही सवारी में भी लोग भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए लोग आएं."