दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कालीचरण महाराज का विवादित बयान, बोले- लव जिहाद पीड़िताओं को पिलाओ... दिमाग आ जाएगा ठिकाने - कालीचरण महाराज ने क्या कहा

इंदौर पहुंचे कालीचरण महाराज से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने लव जिहाद को लेकर विवादित बयान दिया है, आइए आप भी सुनिए कालीचरण महाराज ने क्या कहा-

kalicharan maharaj on love jihad
कालीचरण महाराज का विवादित बयान

By

Published : Aug 6, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 8:27 AM IST

कालीचरण महाराज का विवादित बयान

इंदौर। महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के बाद रातों-रात सुर्खियों में आए संत कालीचरण महाराज एक बार फिर सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल इस बार उन्होंने लव जिहाद की शिकार होने वाली युवतियों को बचने के लिए उनके माता-पिता के साथ ही लव जिहाद का शिकार होने वाली युवतियों को बाहर निकालने वालों से गुहार लगाई है कि वह जानवर के दांत का प्रयोग करें, इससे बुरी शक्तियां उन पर हावी नहीं होंगी. इसी के साथ कालीचरण महाराज ने कई तरह की और भी बातों का जिक्र ईटीवी भारत से खास बातचीत में किया है.

लोगों से की शाही सवारी में आने की अपील: जिस तरह से विशेष समुदाय के युवक द्वारा उज्जैन में महाकाल सवारी रोके जाने की बात सामने आई थी, उसी के बाद से लगातार महाकाल की सवारी में एक के बाद कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही संत समाज भी पहुंच रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कालीचरण महाराज भी उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में शिरकत करने पहुंचेंगे. उज्जैन पहुंचने के पहले कालीचरण महाराज ने लोगों से अपील की है कि "जिस तरह कुंभ में लाखों की तादाद में हिंदू आते हैं, उसी तादाद में शाही सवारी में भी लोग भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए लोग आएं."

लव जिहाद वाली लड़कियों को पिलाएं जानवर के दांत का पानी:उज्जैन पहुंचने के पहले कालीचरण महाराज इंदौर पहुंचे, जहां ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. चर्चा के दौरान कालीचरण महाराज ने लव जिहाद को लेकर यह नसीहत दी "कि जो भी लोग लव जिहाद की शिकार महिलाओं को समझाइश देने के लिए जाते हैं, वहां जानवर के दांत का पानी लव जिहाद से पीड़ित युवती या महिला को पिला दें, क्योंकि ऐसी लड़कियां वशीकरण का शिकार रहती हैं और इस दौरान उन पर किसी भी समझाइश का असर नहीं होता है. जानवर के दांत का पानी पिला देने के कारण वह वशीकरण के मंत्र से मुक्त हो जाती हैं."

Must Read:

मेवात की घटना को लेकर दिया विवादित बयान:कालीचरण महाराज ने तंत्र साधना को लेकर कहा कि "जो लड़कियां भूत प्रेत से प्रताड़ित होती है, वह कभी भगवान के दर्शन करने भी नहीं जाते हैं. यदि कोई भी सनातनी रोजाना मंदिर जा रहा है, तो उसे इस तरह की बाधाओं का कोई असर नहीं पड़ता है और पावर पाने के लिए डेली मंदिर जाएं." इसके अलावा मेवात की घटना को लेकर भी कालीचरण महाराज ने विवादित बयान दिया है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details