इंदौर।एमपी के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में अब भगवान गणेश को चांदी की 56 प्लेटों में ही छप्पन भोग अर्पित होगा. इसके लिए 56 प्लेटें तैयार की गई हैं. इंदौर के खजराना गणेश में कई लोग चांदी के छत्र और अलग-अलग तरह से दान करते हैं. इन सारे दान किए गए चांदी को गलाकर इंदौर के खजराना मंदिर प्रबंधक ने भगवान की थालियां तैयार कराई हैं. इसमें भगवान को गणेश चतुर्थी सहित विभिन्न विशेष आयोजनों पर छप्पन भोग लगाया जाएगा. (ganesh temple chappan bhog in silver plate)
56 भोग के लिए बनवाई गई चांदी की 56 थाली अन्नकूट पर गणेशजी को चांदी के प्लेट में लगा भोग:दिपावली के दूसरे दिन हमेशा खजराना गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें भगवान गणेश को छप्पन भोग भी लगाया जाता है, लेकिन इस बार दिपावली पर सूर्यग्रहण का साया था, जिसके चलते इस पर्व के दिन को बदल कर इस बार यह महोत्सव भाई दूज के दिन यानी बुधवार को मनाया गया था. इसमें इस बार पहली बार विशेष रूप से चांदी की थाली में छप्पन भोग अर्पित किए गए थे. इंदौर के सराफा बाजार में इन प्लेटों को तैयार करवाया गया है. (indore khajrana ganesh temple chappan bhog)
Khajrana Ganesh Temple 250 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे भगवान गणेश, तिल चतुर्थी पर देंगे दर्शन
चढ़ावे के चांदी को गलाकर बनाया गया प्लेट: खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि, खजराना गणेश मंदिर में भक्त अपने प्रिय भगवान को अपनी श्रद्धा के अनुसार दान करते हैं और चांदी के जेवर भी अर्पित करते हैं. कई श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में गणेशजी को मुकुट भेंट की जाती है. श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चांदी के इन जेवरों, छोटे मुकुट आदि को पहले गलवाया गया फिर चांदी के जेवरों को गलवाकर ठोस चांदी बनाने का काम सर्राफा व्यापारी से करवाकर चांदी की थाली बनवाई गई है. इस कार्य को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और मंदिर समिति के निर्देश पर कराया गया है. थालियों में लगने वाली पूरी चांदी खजराना गणेश प्रबंधन समिति द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. (silver plate made melting umbrella crown in indore)
56 भोग के लिए बनवाई गई चांदी की 56 थाली कोई भी इन थालियों में लगवा सकता है भगवान को भोग: इस अन्नकूट महोत्सव के लिए विशेष रूप से चांदी की थालियां तैयार करवाई गई थी. जिसमें करीब 350 ग्राम की एक थाली होगी. कुल 20 लाख की चांदी का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए कुल 56 थालियों का निर्माण कराया गया है. वहीं अन्नकूट के बाद अगर कोई भक्त भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाने के लिए इन थालियों की मांग करता है तो मंदिर प्रबंधन द्वारा उनको अल्प राशि के भुगतान में ये थालियां उपलब्ध करवाई जाएंगी.(indore khajrana ganesh temple)