मध्यप्रदेश में रैपर एमसी स्टेन के शो में मचा बवाल, हंगामा कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज - आयोजकों ने चेतावनी अनसुनी कर दी
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार की रात करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैप सॉन्ग के प्रोग्राम में पहुंचकर बवाल कर दिया. करणी सेना का आरोप है कि, प्रोग्राम में अश्लील गाने गाए जा रहे थे. पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजकर मौके से भगा दिया. पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया है.
एमपी में एमसी स्टेन का शो में हंगामा
By
Published : Mar 18, 2023, 8:04 PM IST
एमपी में एमसी स्टेन का शो
इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजने लगी. उन्हें तितर-बितर किया. कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. करणी सेना के बवाल के बाद शो को कैंसिल कर दिया गया. इधर पुलिस ने वीडियो ग्राफी के आधार पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया है.
आयोजकों ने चेतावनी:शुक्रवार रात को लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में रैप सॉन्ग गाने वाले एमसी स्टेन का लाइव कार्यक्रम था. इस मामले की जानकारी करणी सेना को लगी. करणी सेना ने पहले होटल संचालक सहित अन्य लोगों को हिदायत दी कि, कार्यक्रम बंद कराएं. लेकिन हिदायत के बाद भी कार्यक्रम चलता रहा. इस दौरान करणी सेना ने जमकर बवाल कर दिया. करणी सेना का कहना था कि, कार्यक्रम में गंदे गाने गाए जा रहे थे. इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. करणी सेना के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. लेकिन वह नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती दिखाई.
जांच कर रही पुलिस:हंगामा होते देख पुलिस ने लाठी भांजने लगी और करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इस मामले में थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि, करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी का कहना है कि बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन मशहूर रैपर हैं. ये गायक हमेशा कुछ न कुछ आपत्तिजनक और अभद्र तरह का स्टेज शो करता हैं. उन्हें पहले भी कई बार हिदायत दी जा चुकी है इसके बाद भी वह धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं. पुलिस ने मामले में वीडियोग्राफी के आधार पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया है. हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को चिह्नित किया जा रहा है.
पुणे के रहने वाले हैं एमसी स्टेन:बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन मशहूर रैपर हैं. एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है. वह पुणे के रहने वाले हैं. स्टेन ने 12 साल की उम्र से कव्वाली गाना शुरुआत किया था. समय बीतता गया सफर चलता गया और वह अब मशहूर रैपर बन गए. एमसी स्टेन वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन 'वाटा' जब रिलीज हुआ तो एकाएक वे पापुलर हो गए. इस गाने को यूट्यूब पर 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे. तभी से एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाने लगा है.