इंदौर। स्वच्छता में छक्का लगा चुके इंदौर ने देश का नंबर एक शहर बनकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. अब शहर के लोग पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के प्रयास में जुट गए हैं. यहां शहर के लोगों के साथ मिलकर नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान (plastic free campaign) की शुरुआत की है. इसी क्रम में शहर के कई स्थानों पर झोला एटीएम लगाए गए हैं. इस ATM मशीन में 10 रुपये डालते ही एक थैला निकल आएगा.
पॉलिथीन उपयोग करने पर जुर्माना: इंदौर नगर निगम ने शहर में पॉलिथीन पर प्रतिबंधित लगाया है. शहर की बाजारों में पॉलिथीन उपयोग करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. पॉलिथीन के स्थान पर लोग जरूरत पड़ने पर बाकायदा कॉटन बैग का उपयोग कर सकें इसलिए इंदौर नगर निगम ने शहर के 56 दुकान समेत अन्य 4 स्थानों पर पहली बार झोला एटीएम शुरू की है. इन झोला एटीएम में कोई भी ₹10 का सिक्का अथवा नोट डालकर कुछ सेकंड में ही कॉटन बैग प्राप्त कर सकता है. झोला एटीएम वेंडिंग मशीन को इस तरह बनाया गया है कि, 5 के 2 सिक्के के अलावा यूपीआई और नकद और 10 रुपए डालकर इससे झोला प्राप्त किया जा सकता है.
56 दुकान पर झोला एटीएम स्थापित:इंदौर का 56 दुकान बहुचर्चित फूड जोन है. यहां प्रदेशभर के लोग इंदौर के व्यंजन का स्वाद चखने पहुंचते हैं. यहां तरह-तरह के पकवान और नमकीन मिठाई खरीदने के बाद कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि, ग्राहकों के पास अपना सामान रखने के लिए कोई बैग नहीं होता. यही वजह है कि सबसे पहले 56 दुकान पर झोला एटीएम स्थापित किया गया है.