इंदौर : देश का सबसे स्वच्छ शहर, अब विश्व में अपना परचम लहरा रहा है. अब सीसीटीवी सर्विलांस (CCTV Surveillance) वाले शहरों की लिस्ट में इंदौर ने विश्व में चौथा स्थान प्राप्त किया है. सिंगापुर की एक कंपनी कंपिटेक कॉर्प ने सीसीटीवी सर्विलांस को लेकर पूरे वर्ल्ड में सर्वे किया था. इस सर्वे रिपोर्ट में इंदौर का वर्ल्ड में चौथा स्थान मिला है.
टेक्नोलॉजी बेस्ड सुरक्षा (Technology Based Security) में मध्य प्रदेश का इंदौर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे भारतीय शहरों से आगे है. विश्व से 20 शहरों की सूची में इंदौर के अलावा भारत से दिल्ली और हैदराबाद का नाम शामिल है. इस सर्वे में पहले और दूसरे नंबर पर चीन के ताईयुवान (Taiyuan) और वुक्सि (Wuxi) शहर शामिल है, वहीं तीसरे पर लंदन (London) और चौथे पर इंदौर (Indore) का नाम शामिल है. इस लिस्ट में हैदराबाद 12वें और दिल्ली 16वें नंबर पर रहा.
कैसे किया गया सर्वे ?
इंदौर के एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि "यह सर्वे प्रति 1000 हजार लोगों पर सर्विलांस कैमरे की संख्या के आधार पर सर्वे किया गया था. इस सर्वे में पहले और दूसरे नंबर पर चीन के दो शहर, तीसरे नंबर पर लंदन और चौथे नंबर पर इंदौर का नाम शामिल है. देश के बड़े शहरों को छोड़कर इंदौर ने यह उपलब्धि हासिल की है यह इंदौर शहर के लोगों की वजह से है."