इंदौर। गूगल के माध्यम से किसी भी समस्या का आसानी से समाधान निकाला जा सकता है. लेकिन इंदौर के रहने वाले एक युवक ने गूगल के नए लॉन्च हो रहे फोन में ही कुल 49 गलतियां निकाल कर गूगल को पूरे मामले की जानकारी दी है. इसके बाद गूगल ने युवक को करोड़ों रुपए का इनाम भी दिया है. अमन पांडे को गूगल ने कितने रुपए की राशि से पुरस्कृत किया है इसके बारे में उन्होंने साफ किया कि गूगल से मिलने वाली राशि का वो आधिकारिक तौर पर बखान नहीं कर सकते हैं. (Aman Pandey Found Google Mistakes) (Google Phone Bugs Indore)
गलती ढूंढने पर मिला इनाम:झारखंड से इंदौर रहने आए अमन पांडे ने 15 युवकों के साथ मिलकर बग्स मिरर नामक एक कंपनी की शुरुआती की. कंपनी ने कुछ महीनों पहले गूगल पर रिसर्च करते हुए तकरीबन 300 से अधिक गलतियां निकाल कर गूगल को जानकारी दी थी. उस समय गूगल ने खुश होकर अमन पांडे को करोड़ों रुपए इनाम बतौर दिए थे. वहीं अब गूगल आने वाले दिनों में गूगल 13 नामक एक नया एंड्राइड फोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन में किसी तरह की कोई गलती ना हो इसको लेकर गूगल ने अमन पांडे को नए एंड्रॉयड फोन में गलतियां ढूंढने का टास्क दिया था. अमन पांडे ने अपनी टीम के साथ एंड्रॉयड फोन के बारे में रिसर्च की और उसके बाद 49 गलतियां निकाल कर गूगल को जानकारी दी. अतः गूगल को जब इस बारे में जानकारी लगी तो गूगल में एक बार फिर खुश होकर अमन पांडे को करोड़ों रुपए बतौर इनाम दिया है. (Jhankhand Boy Found Mistakes in google)