दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: गूगल फोन में गलतियां खोज इंदौर का लड़का बना करोड़पति, आखिर क्या है राज गलती ढूंढ मालामाल होने का

इंदौर में रहने वाले झारखंड के अमन पांडे ने गूगल के नए फोन में 49 गलतियों को ढूंढकर करोड़ों रुपये का इनाम पाया है. मूलरूप से झारखंड के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई भोपाल से हुई है. अब वह इंदौर में बग्स मिरर नामक कंपनी चलाते हैं. बता दें कि युवा अमन पांडे को गूगल ने दुनिया का टॉप रिसर्चर बताया है. Aman Pandey Found Google Mistakes, Google Phone Bugs Indore, google awards millions for bug fixing, search engine google awards

Aman Pandey Found Google Mistakes
अमन पांडे ने गूगल के नए फोन में निकाली गलतियां

By

Published : Aug 11, 2022, 12:53 PM IST

इंदौर। गूगल के माध्यम से किसी भी समस्या का आसानी से समाधान निकाला जा सकता है. लेकिन इंदौर के रहने वाले एक युवक ने गूगल के नए लॉन्च हो रहे फोन में ही कुल 49 गलतियां निकाल कर गूगल को पूरे मामले की जानकारी दी है. इसके बाद गूगल ने युवक को करोड़ों रुपए का इनाम भी दिया है. अमन पांडे को गूगल ने कितने रुपए की राशि से पुरस्कृत किया है इसके बारे में उन्होंने साफ किया कि गूगल से मिलने वाली राशि का वो आधिकारिक तौर पर बखान नहीं कर सकते हैं. (Aman Pandey Found Google Mistakes) (Google Phone Bugs Indore)

अमन पांडे ने गूगल के नए फोन में निकाली गलतियां

गलती ढूंढने पर मिला इनाम:झारखंड से इंदौर रहने आए अमन पांडे ने 15 युवकों के साथ मिलकर बग्स मिरर नामक एक कंपनी की शुरुआती की. कंपनी ने कुछ महीनों पहले गूगल पर रिसर्च करते हुए तकरीबन 300 से अधिक गलतियां निकाल कर गूगल को जानकारी दी थी. उस समय गूगल ने खुश होकर अमन पांडे को करोड़ों रुपए इनाम बतौर दिए थे. वहीं अब गूगल आने वाले दिनों में गूगल 13 नामक एक नया एंड्राइड फोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन में किसी तरह की कोई गलती ना हो इसको लेकर गूगल ने अमन पांडे को नए एंड्रॉयड फोन में गलतियां ढूंढने का टास्क दिया था. अमन पांडे ने अपनी टीम के साथ एंड्रॉयड फोन के बारे में रिसर्च की और उसके बाद 49 गलतियां निकाल कर गूगल को जानकारी दी. अतः गूगल को जब इस बारे में जानकारी लगी तो गूगल में एक बार फिर खुश होकर अमन पांडे को करोड़ों रुपए बतौर इनाम दिया है. (Jhankhand Boy Found Mistakes in google)

गूगल की 300 गलती ढूंढने पर 66 करोड़ रुपये कमाने वाले अमन पांडे का आइडियल हैं रतन टाटा, जाने कैसे किया ये कमाल

अन्य कंपनियों ने माना टॉप रिसर्चर:कंपनियां भी अमन पांडे से कर रहीं इंदौर में अमन पांडे पिछले काफी दिनों से रह रहे हैं. इस कंपनी में उनके साथ 15 और युवा हैं जो लगातार इसी तरह से काम में जुटे रहते हैं. अमन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई झारखंड से की थी. उसके बाद भोपाल से उन्होंने बीटेक किया और उसके बाद अपने स्टार्टअप बिजनेस को शुरू करने के लिए इंदौर आ गए. इंदौर में वह लगातार इसी तरह से काम करने में जुटे हुए हैं. वहीं जिस तरह से वह गूगल की गलतियां निकाल कर बताते हैं उसको देखते हुए अन्य कंपनियां भी अमन पांडे से संपर्क कर विभिन्न तरह के टास्क दे रही हैं. इधर अमन पांडे को गूगल ने कितने रुपए की राशि से पुरस्कृत किया है इसके बारे में अमन किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. (google awards millions for bug fixing) (search engine google awards) (Aman Pandey Found Google Mistakes) (Google Phone Bugs Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details