दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indore : पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर सर्च किया आसान मौत का तरीका - सोशल मीडिया पर सर्च किया सुसाइड का तरीका

पेपर बिगड़ने पर 11 वीं की छात्रा ने घर लौटकर फांसी लगाकर(girl suicide in Indore) आत्महत्या कर ली. अन्नपूर्णा इलाके में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का मंगलवार को (exam paper was spoiled) पेपर था.

girl suicide in Indore
पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने किया सुसाइड

By

Published : Feb 10, 2022, 5:31 PM IST

इंदौर:पेपर बिगड़ने पर 11 वीं की छात्रा ने घर लौटकर फांसी लगाकर(girl suicide in Indore) आत्महत्या कर ली. मध्यप्रदेश इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का मंगलवार को (exam paper was spoiled) पेपर था. परिजनों के मुताबिक पेपर देकर लौटी छात्रा घर आकर सीधे अपने कमरे में चली गई. जब वह देर शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली जिसके बाद परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उनकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. परिजनों को आशंका है कि उनकी बेटी का केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ गया था, जिससे वह डिप्रेशन में आ गई और ऐसा कदम उठा लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने किया सुसाइड

पढ़ें: Kadapa Suicide's Mystery : कडप्पा में दो लड़कियों की खुदकुशी बनी रहस्य

सोशल मीडिया पर सर्च किया मरने का आसान तरीका
सुसाइड करने से पहले छात्रा ने सोशल मीडिया पर मरने का सबसे आसान तरीका सर्च किया था. उसके फोन से पुलिस को यह जानकारी मिली है कि छात्रा ने यूट्यूब पर पेनलैस सुसाइड के तरीके सर्च किए थे. पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है. परिजनों ने बताया कि छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए जाएंगे. मृत छात्रा मनस्वी शर्मा ने अपनी सहेली को आखिरी कॉल की थी. परिजनों ने जब उससे डिप्रेशन की वजह पूछी तो उसने पेपर बिगड़ने की बात कही थी. परिजनों के मुताबिक सुसाइड करने से छात्रा ने खाना भी नहीं खाया था.

गुजराती स्कूल में पढ़ती थी छात्रा
परिजनों के मुताबिक छात्रा गुजराती कन्या विद्यालय में पढ़ती थी. उसके पिता सब्जी व्यापारी हैं. पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन पढ़ाई होने की वजह से छात्रा पढ़ाई नहीं कर पा रही थी और न ही कोचिंग जा पा रही थी. इस वजह से पढ़ाई को लेकर वह तनाव में रहा करती थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details