इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बीमा पॉलिसी में धोखाधड़ी (Indore insurance Policy Fraud) को लेकर है. एक महिला अपने पति की मौत के बाद बीमा एजेंट के साथ मिलकर इंश्योरेंस कंपनी से पैसे बनाने का षडयंत्र रचती है. बड़ी ही चालाकी से उसने 1.6 करोड़ रुपए का बीमा अपने पति के नाम पर लिया. इसके लिए उसने अपने पति के जिंदा होने के फर्जी कागजात दिखाए, क्योंकि असल में जिस पति के नाम पर उसने ये बीमा पॉलिसी हासिल की उसकी 14 दिन पहले मौत हो गई थी. जब पूरे मामले की जानकारी संबंधित बीमा कंपनी को लगी तो उसके अधिकारी शॉक्ड रह गए. उनके साथ धोखा हुआ था. बाद में कंपनी ने कोर्ट में परिवाद दायक किया, कोर्ट के आदेश पर पलासिया थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कंपनी के अफसर ने कोर्ट में दायर किया परिवाद:पुलिस ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक यह महिला बेदह शातिराना तरीके से पहले अपने पति को जिंदा दिखाती है और फिर उसे दुबारा मार देती है. इसके लिए उसने कंपनी के ही एक एजेंट से मिलकर सारे कागजात तैयार किए. वैरिफिकेशन में भी फर्जीवाड़ा किया. महिला ने अपने मृत पति को जिंदा बता कर 1.6 करोड़ की बीमा पॉलिसी ली. बाद में फर्जीवाड़े के आधार पर अपने पति की मौत दिखा बीमा कंपनी से क्लेम का पैसा हासिल कर किया. बाद में जब इंश्योरेंस कंपनी को शक हुआ तो उसने फिर से मामले में जांच पड़ताल करवाई, जिसके बाद न्यायालय की शरण ली. कोर्ट के आदेश के बाद अब मामले में केस दर्ज हुआ है.