इंदौर।विजय नगर थाना के क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जब जांच की तो कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. उसने अपने एक दोस्त को घटना को अंजाम देने के बाद मैसेज भेजा था. इस मैसेज को पुलिस अहम सबूत मानते हुए उसे सख्त सजा दिलाने की बात कर रही है. (Indore Building Fire Accident Case Update) इस मैसेज के जरिए ये पता चला कि आरोपी को इस बात का एहसास हो चुका था कि उसने क्या बड़ा कांड किया है और इसका अंजाम क्या होगा?
इंटरनेट के जरिए मैसेज भेज रहा था:इंदौर की मल्टी में 7 लोगों को जिंदा जलाने के आरोपी संजय दीक्षित के मोबाइल से पुलिस के हाथ बड़ा सबूत हाथ लगा है. घटना वाली दोपहर को आरोपी को जब ये पता चला कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आग लगाने वाले युवक की पहचान कर ली है, तो उसने अपने मुंबई वाले दोस्त को एक मैसेज किया. इसमें आरोपी ने लिखा था 'ओए मुझसे कांड हो गया है. पुलिस अब मेरे पीछे पड़ जाएगी. मैं वापस जेल नहीं जाना चाहता. मुंबई आ रहा हूं.' पुलिस इस मैसेज को अहम सबूत मान रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कुछ ऐसी ही अहम जानकारियां मिली हैं. आरोपी संजय फिलहाल 18 मई तक पुलिस रिमांड पर है.(Indore fire incident accused sent message to friend)
दो दिनों का और मिला रिमांड:अग्निकांड की घटना को अंजाम देने वाले संजय दीक्षित को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस को शुरुआत में दो दिनों का रिमांड मिला था. उसके बाद पुलिस ने एक बार फिर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया. यहां से पांच दिनों का रिमांड पुलिस को मिला था. पुलिस ने एक बार फिर पांच दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से पुलिस को दो दिनों का रिमांड आरोपी का मिला है. (indore police get two days remand of accused)