दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर में कार पर गिरा कचरा तो पड़ोसी से तौलिया पहनकर विवाद करते दिखे DSP - indore dsp arguing with neighbor wearing towel

मध्य प्रदेश के एक डीएसपी (DSP) का पड़ोसी से तौलिया पहनकर विवाद करते वीडियो वायरल हो रहा है. मामला इंदौर जिले का है. डीएसपी की कार और घर पर कचरा गिरने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था.

video-viral
वीडियो वायरल

By

Published : Dec 27, 2021, 10:57 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश) : लोकायुक्त पुलिस के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह इंदौर में अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं.

कनाड़िया थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जमरे ने बताया कि शर्मा, पुलिस के लोकायुक्त दस्ते की उज्जैन इकाई में तैनात हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि डीएसपी की कार और घर पर विज के घर से कचरा गिरने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था.

उन्होंने हालांकि कहा कि कनाड़िया थाने को विज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है.

बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें तौलिया पहनकर झगड़ा कर रहे शख्स को डीएसपी बताया जा रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर जमरे ने कहा, 'वीडियो की जांच की जा रही है और इसके आधार पर उचित कदम उठाया जाएगा.'

पढ़ें- MP पुलिस के जवान ने दफ्तर को बनाया स्मोकिंग जोन, धुएं का गुबार उड़ाते और सिगरेट का कश लेते Video Viral

फिलहाल इस मामले में डीएसपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details