इंदौर। इंदौर के रजत पाटीदार अब टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. वह बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे वनडे मैच सीरीज में भारतीय टीम में शामिल होंगे. दरअसल हैदराबाद में बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के शुरू होने से पहले पीठ में चोट लगने के कारण टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पहली बार इंदौर के रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अपना अंतिम एकदिनी मैच इंदौर में ही खेलना है. इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि पाटीदार को कीवियों के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है. (Got a chance in place of injured shreyas Iyer)
बैक पेन के चलते श्रेयस अय्यर को विश्रामःभारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर आने वाले भारत-न्यूजीलैंड के तीनों मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे. इंडिया-श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच के बाद श्रेयस अय्यर को बैक पेन होने के कारण रेस्ट दिया गया है. उनके स्थान पर इंदौर के दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री दी गई है. रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट और देवधर ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से जौहर दिखाए थे. इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रायल चैलेंजर बेंगलूर (आरसीबी) की ओर से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. (shreyas Iyer rested due to back pain)