दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पापा बोल पापा... 5 युवकों ने फिर युवक से की मारपीट, पैर छूने को किया मजबूर, देखें VIDEO - पीड़ित युवक ने सुनाई आपबीती

Indore Crime News: एमपी से एक और मारपीट का वीडियो सामने आया है, जहां इंदौर में 5 युवक एक युवक को पीटते हुए उसे पैर छूने और पापा बोलने को मजबूर कर रहे हैं. फिलहाल मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

5 miscreants beat up young man in Indore
5 युवकों ने फिर युवक से की मारपीट

By

Published : Jun 21, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 1:32 PM IST

5 युवकों ने मिलकर युवक को पीटा

इंदौर।भोपाल में 6 युवकों द्वारा एक युवक को कुत्ते के पट्टे से बांधकर मारपीट करने वाला मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी यानि इंदौर से एक नया मामला सामने आ गया है. दरअसल इस बार फिर 5 युवक मिलकर एक लड़के से मारपीट कर रहे हैं और उससे पैर छूने और पापा कहने को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं. फिलहाल मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित युवक ने सुनाई आपबीती:इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित सोनू ने पलासिया थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि "मैं अपने मोहल्ले में नारियल पानी बेचता हूं और मंगलवार को जब मैं नारियल पानी बेचकर तकरीबन 12 बजे रात को अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में मिलन, चीकू, निवेश और कार्तिक ने मुझे बोला कि आज अंगद का जन्मदिन है, तुम भी हमारे साथ चलो, हम लोग बाईपास रोड पर अंगद का जन्मदिन मनाएंगे. मैं इन सभी को अच्छे से जानता था, इसलिए मैं इनके साथ मिलन की कार में बैठकर बाम्बे हॉस्पिटल के पास आ गया."

"इसी दौरान उन्होंने कार रोकी, मुझे नीचे उतारा और फिर मेरे साथ मारपीट करने लगे. तभी उन लोगों ने मुझसे कहा कि तू निवेश की बहन को लाइन मारता है ना आज के बाद उससे दूर रहना... इतने में ही अपनी बुलेट से निवेश भी वहां आ गया और सभी ने मुझे बहुत मारा और मुझसे पैर छूने को कहा, मैंने उनके पैर भी छूए फिर वो लोग कहने लगे पापा बोल पापा... मैंने वो भी किया, लेकिन बाद में वे मुझे मारते हुए कार में बिठा कर ले गए."

अपराधी प्रवृत्ति के हैं आरोपी:पीड़ित का कहना है कि "मारपीट करने वाले मिलन नागर, चीकू, निवेश, अंगद और देवांश को मैं काफी सालों से जानता हूं. वे सभी एक ही क्षेत्र के निवासी हैं और अक्सर साथ में ही रहते हैं. सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं."

जरूर पढ़िए ये खबरें:

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की पैसों की डिमांड:पीड़ित ने कहा कि "मारपीट के दौरान एक लड़का मेरा वीडियो बना रहा था, उसी को वायरल करने की धमकी देकर पांचों ने मुझसे शराब पीने और पार्टी करने के लिए रुपए मांगे, लेकिन जब मैंने पैसे देने से मना किया तो वे मुझे जान से मार देने की धमकी देने लगे. बाद में उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड करने लगे. इसके बाद मैं जैसे-तैसे बचकर वहां से निकला और लसूड़िया थाने पहुंचा, जहां मैंने पुलिस को पूरी बात बताई.

सभी आरोपी गिरफ्तार:फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि "मामले में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा."

Last Updated : Jun 21, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details