इंदौर।अभी बाणगंगा क्षेत्र में ब्रिज के समीप क्रेन का ब्रेक फेल होने से 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. क्रेन दुर्घटनाग्रस्त बस को ले जा रही थी. क्रेन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ. इंदौर में इससे पहले बावड़ी हादसे में भी कम से कम 36 लोगों की मौत हुई थी. बाणगंगा का यह भगतसिंह नगर है जहां पर बड़ा हादसा हुआ है. ताजा हादसे शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बाणगंगा का है. लोगों ने मौके पर क्रेन को घेर रखा था और हंगामा हो रहा था. हालांकी मौके से क्रेन का ड्रायवर फरार हो गया है.
क्रेन का ब्रेक हुआ फेल और फिर... बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद एक ब्रिज से हैवी क्रेन उतर रही थी उसी दौरान क्रेन के ब्रेक फेल हो गए और अचानक से इतनी तेज रफ्तार से क्रेन उतरी कि जो भी वाहन चालक उसके सामने आया उस पर से होती हुई निकल गई. इस दौरान तकरीबन दो मोटरसाइकिल सवार इस क्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक महिला भी थी. क्रेन की गति इसके बाद भी नहीं रुकी और ब्रिज से तकरीबन 200 मीटर की दूरी तय करते हुए कुछ और आगे बढ़ी और इस दौरान जो भी उसके सामने आया उसकी चपेट में आ गया. संभावना जताई जा रही है कि तकरीबन तीन से चार लोग इसकी चपेट में आने से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिसमें एक महिला गंभीर रुप से घायल है.