दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indore Crane Accident: इंदौर में क्रेन का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, कई घायल - Indore Accident

इंदौर में क्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद से रेस्क्यू जारी है और कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गई हैं.

indore crane accident
एमपी में क्रेन टूटने से कई लोगों की मौत

By

Published : May 2, 2023, 7:12 PM IST

Updated : May 2, 2023, 9:43 PM IST

एमपी में क्रेन का ब्रेक फेल होने से कई लोगों की मौत

इंदौर।अभी बाणगंगा क्षेत्र में ब्रिज के समीप क्रेन का ब्रेक फेल होने से 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. क्रेन दुर्घटनाग्रस्त बस को ले जा रही थी. क्रेन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ. इंदौर में इससे पहले बावड़ी हादसे में भी कम से कम 36 लोगों की मौत हुई थी. बाणगंगा का यह भगतसिंह नगर है जहां पर बड़ा हादसा हुआ है. ताजा हादसे शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बाणगंगा का है. लोगों ने मौके पर क्रेन को घेर रखा था और हंगामा हो रहा था. हालांकी मौके से क्रेन का ड्रायवर फरार हो गया है.

क्रेन का ब्रेक हुआ फेल और फिर... बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद एक ब्रिज से हैवी क्रेन उतर रही थी उसी दौरान क्रेन के ब्रेक फेल हो गए और अचानक से इतनी तेज रफ्तार से क्रेन उतरी कि जो भी वाहन चालक उसके सामने आया उस पर से होती हुई निकल गई. इस दौरान तकरीबन दो मोटरसाइकिल सवार इस क्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक महिला भी थी. क्रेन की गति इसके बाद भी नहीं रुकी और ब्रिज से तकरीबन 200 मीटर की दूरी तय करते हुए कुछ और आगे बढ़ी और इस दौरान जो भी उसके सामने आया उसकी चपेट में आ गया. संभावना जताई जा रही है कि तकरीबन तीन से चार लोग इसकी चपेट में आने से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिसमें एक महिला गंभीर रुप से घायल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आखों देखी: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक ब्रिज पर क्रेन के ब्रेक फेल हो गए और ब्रिज से उतरते समय क्रेन ने आसपास मौजूद वाहन चालकों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. गनीमत यह रही कि आगे एक बस भी चल रही थी लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर आगे निकल गई नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था तो. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर 5 लोगों की मौत हुई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. क्रेन किसकी है इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन प्रारंभिक तौर पर यहां बताया जा रहा है कि क्षेत्र में ही रहने वाले एक बीजेपी नेता कि संभवत यह क्रेन हो सकती है क्योंकि उनका ट्रांसपोर्ट से संबंधित एक बड़ा काम काज है.

Last Updated : May 2, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details