दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के सांसद कहलाने लगे 'फ्लाइओवर मैन', जानें CM शिवराज ने क्यों दिया ये खिताब!

मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने शहर के लिए कई फ्लाईओवर मंजूर करवाए, लेकिन अब उनका दावा है कि पहले के कुछ फ्लाईओवर उन्हीं का वजह से मंजूर हुए हैं. फिलहाल फ्लाईओवर की मंजूरी के बाद बाद सीएम ने शंकर लालवानी को 'फ्लाईओवर मैन' कहा और अब लालवानी खुद चाहते हैं कि उन्हें इसी उपनाम जाए.

Shankar Lalwani flyover man
शंकर लालवानी फ्लाईओवर मैन

By

Published : Jun 20, 2023, 9:57 AM IST

इंदौर।अब्दुल कलाम यानि मिसाइल मैन के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन अब इंदौर में 'फ्लाईओवर मैन' भी मौजूद है. दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें कई फ्लाईओवर स्वीकृत कराने पर फ्लाईओवर मैन की संज्ञा दी गई है. लिहाजा इंदौर के लिए कई फ्लाईओवर स्वीकृत कराने के फलस्वरुप भाजपा सांसद शंकर लालवानी को अब फ्लाईओवर मैन कहा जाने लगा है, हालांकि सांसद जी का कहना है कि इंदौर के ट्रैफिक सुधार के लिए फ्लाईओवर जरूरी है जो प्राथमिकता से बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल शहर में 15 फ्लाईओवर का काम चल रहा है. खबरें तो यहां तक हैं कि लालवानी भी अब चाहते हैं कि उन्हें इसी उपनाम से पहचाना और पुकारा जाए.

लालवानी को क्यों मिला फ्लाईओवर मैन का खिताब?दरअसल शंकर लालवानी को नेशनल हाईवे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक साथ मध्यप्रदेश के लिए कई फ्लाईओवर स्वीकृत कराने के बाद फ्लाईओवर मैन कहा था, इसके बाद ऐसे कई मौके आए जब शंकर लालवानी फ्लाईओवर का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री को लेकर आए, हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें फ्लाईओवर मैन मान लिया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें फ्लाईओवर मैन का खिताब इसलिए भी दिया है क्योंकि नगर निगम में जन कार्यसमिति में रहते और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के कार्यकाल में उन्होंने इंदौर के माणिकबाग कैसरबाग ब्रिज और सुपर कॉरिडोर इसके अलावा पिपलियाहाना फ्लाईओवर ब्रिज को पूरा कराया.

इन खबरों पर भी एक नजर:

लालवानी चाहते हैं जल्द से जल्द हो फ्लाईओवर का काम: हाल ही में जब नितिन गडकरी इंदौर आए थे तो बायपास पर 5 ओवर ब्रिज बनाने की मांग शंकर लालवानी ने की थी, इन ओवर ब्रिज को स्वीकृत किए जाने के बाद नेशनल हाईवे द्वारा इनका काम अब शुरू किया जा रहा है. केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत शहर में 5 ओवर ब्रिज देवास नाका, सत्य साईं, मरी माता, आईटी पार्क और मूसाखेड़ी को लालवानी की मांग पर हाल ही में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दी थी. इधर अब लालवानी की कोशिश है कि जो फ्लाईओवर राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए हैं, उनकी टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए.

जानिए कौन है शंकर लालवानी:शंकर लालवानी भारतीय जनता पार्टी के राजनेता और इंदौर क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के सांसद हैं, वह इसके पहले इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहने के साथ नगर निगम परिषद में सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद रहे हैं. शंकर लालवानी, जमुना दास और गौरी देवी लालवानी के पुत्र हैं, जो इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के अलावा कैलाश विजयवर्गीय एवं वर्तमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं. शंकर लालवानी ने बीटेक(इंजीनियर) की पढ़ाई वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान(मुंबई) से पूरी की है. इसके अलावा शंकर लालवानी इंदौर में लोक संस्कृति मंच नामक संस्था के माध्यम से सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा स्वास्थ्य एवं रेलवे एवं विमानन विकास एवं विभिन्न अधोसंरचनात्मक विकास को लेकर सक्रिय रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details