दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indore News: संघ और सावरकर के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं राहुल गांधी, बीजेपी दर्ज कराएगी FIR - Indore BJP Visit police station

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra) को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान जारी है. (Indore BJP leaders Visit Bhawarkuan Police Station) बीते दिनों राहुल गांधी के ने स्वयं सेवक संघ और टंट्या मामा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था. उसे लेकर इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए भंवरकुआ थाने में शिकायती आवेदन दिया.

Indore BJP complains to police in Rahul Gandhi
इंदौर राहुल गांधी पर FIR करने की मांग

By

Published : Nov 25, 2022, 10:34 PM IST

इंदौर।राहुल गांधी द्वारा टंट्या मामा और संघ पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने भंवरकुआं थाने पर शिकायती आवेदन दिया है. इसमे राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.(Indore Bjp Demand to FIR On Rahul Gandhi) भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, ऐतिहासिक तथ्यों में तोड़ मरोड़ कर संघ के खिलाफ मिथ्या प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस संघ को बदनाम करने के साथ असंख्य स्वयंसेवकों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश कर रही है. माता शबरी और टंट्या मामा के वंशज वनवासी भाई बहनों को भड़काने वाले राहुल गांधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए.

इंदौर राहुल गांधी पर FIR करने की मांग

राहुल गांधी के बयान को बताया झूठा:बीजेपी प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि, अंग्रेजों ने राष्ट्रीय पुरुष टंट्या मामा को सन 1889 में और भगवान बिरसा मुंडा को सन 1900 में फांसी दी थी, जबकि स्वयंसेवक संघ की स्थापना उसके 25 वर्ष बाद 1925 में हुई है. सुमित मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करते हुए बताया कि देश में आए आपदा और विपदा में आरएसएस लगातार अपनी भूमिका रखता है.

इंदौर राहुल गांधी पर FIR करने की मांग

Bharat Jodo Yatra लगे देश विरोधी नारे, CM बोले क्या फिर भारत तोड़ने की साजिश, कांग्रेस ने बताया बेशर्म जालसाज पार्टी

राहुल गांधी पर FIR की मांग:1948 में कश्मीर में कबालियो के हमले के दौरान भी स्वयंसेवक संघ सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था. देश में बाढ़ भूकंप या किसी प्राकृतिक आपदा में संघ संकट मोचन की भूमिका निभाता है, लेकिन राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर मिथ्या का आरोप लगा रहे हैं. सुमित मिश्रा ने कहा कि, राहुल गांधी ने जानबूझकर संघ की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है. राहुल गांधी इसके पहले भी संघ पर आरोप लगाते रहे हैं. इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने भी उन्हें संघ से माफी मांगने के निर्देश दिए थे. बीजेपी प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने भंवरकुआं पुलिस से मांग की है कि राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज की जाए. भवरकुआ थाना प्रभारी ने बताया कि, शिकायती आवेदन मे राहुल गांधी के बयान की शिकायत की गई है. आवेदन का अवलोकन कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details