इंदौर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर धमकाने वाले मामले में इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं अब इस पूरे मामले में पुलिस पत्र के माध्यम से कुछ संदिग्धों तक पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्दी ही खुलासा करने की बात कर रही है.
क्या है मामला:पिछले दिनों इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई दुकान पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक पत्र आया और पत्र को जब खोलकर देखा गया तो उसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री के दौरान बम धमाके की बात की कही गई थी. इसके पत्र में राहुल गांधी को राजीव गांधी तक भेज देने की बात लिखी थी, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मार देने की बात लिखी थी. पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की सूचना जूनी इंदौर पुलिस को दी थी, इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें विभिन्न जगहों पर जांच पड़ताल करने में भेजी थी.