भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान बावड़ी में कई लोगों के मृत व घायल होने की घटना बहुत दुखद है. इससे दुखद और कोई खबर नहीं हो सकती. हम सभी की जिम्मेदारी है कि रेस्क्यू में बाधा न पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. आखिर ये हादसा हुआ कैसे? बावड़ी के ऊपर स्लैब डालने की परमिशन किसने दी? वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी सरकार से पूछा कि भीड़ इतनी ज्यादा थी तो सरकार ने वहां इंतज़ाम क्यों नहीं किए. हादसे के लिए जिम्मेदारों पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती.
क्या मुआवजे से भरेंगे जख्म :बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. इससे पहले ये भीषण हादसा हो गया. इससे राज्य सरकार की मशीनरी परेशान है. हादसे के तुरंत बाद सीएम शिवराज सिंह ने बिना देर किए इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. मृतकों के परिजनो को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हज़ार की मदद की घोषणा की तो पीएम की तरफ से भी पीड़ित परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. सवाल ये उठता है कि क्या मुआवजा से पीड़ित परिजनों की क्षतिपूर्ति हो सकेगी. इसकी क्या गारंटी है कि भविष्य में ऐसे दुखद हादसे न हों. सवाल ये भी उठता है कि हादसे के बाद ही सरकार क्यों जागती है.