अलास्का (अमेरिका) :भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त युद्ध अभ्यास (Yudh Abhyas 2021) का 17वां संस्करण शनिवार को अलास्का में संपन्न हुआ. यह युद्ध अभ्यास 15-30 अक्टूबर तक अलास्का में जॉइंट बेस एल्मेंडोर्फ रिचर्डसन में दो चरणों में आयोजित किया गया.
भारतीय सेना ने बताया कि संयुक्त युद्ध अभ्यास के आखिरी दिन दोनों देशों की सेनाओं ने सत्यापन अभ्यास (validation exercise) किया. भारतीय सेना के अनुसार, अभ्यास ने दोनों सेनाओं के बीच आपसी विश्वास, इंटरऑपरेबिलिटी और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाया है.
भारतीय सेना ने ट्वीट किया, 'भारत-अमेरिका संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण जॉइंट बेस एल्मेंडोर्फ रिचर्डसन, अलास्का में सत्यापन अभ्यास के बाद संपन्न हुआ. अभ्यास ने आपसी विश्वास, अंतर-संचालन (interoperability) को मजबूत किया है और दोनों सेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाया है.'