दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPRD का चौथा संस्करण शुरू, नौसेना प्रमुख ने कही ये बड़ी बात - दिल्ली आईपीआरडी

इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (IPRD) का चौथा संस्करण आज दिल्ली में शुरू हुआ. मौके पर मौजूद नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा, "भारत को भूगोल द्वारा हिंद प्रशांत में एक सुविधाजनक स्थान प्राप्त हुआ है और भारत इस क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि में एक सक्रिय योगदानकर्ता रहा है."

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 12:16 PM IST

नई दिल्ली : इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (IPRD) का चौथा संस्करण आज दिल्ली में शुरू हुआ. आईपीआरडी भारतीय नौसेना का एक शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन है. नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन नेवी का नॉलेज पार्टनर और इवेंट के प्रत्येक संस्करण का मुख्य आयोजक है. IPRD-2022 का विषय 'भारत-प्रशांत महासागर पहल का संचालन' है.

मौके पर मौजूद नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा, "भारत को भूगोल द्वारा हिंद प्रशांत में एक सुविधाजनक स्थान प्राप्त हुआ है और भारत इस क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि में एक सक्रिय योगदानकर्ता रहा है." नौसेना प्रमुख ने कहा कि इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव (IPOI) इंडो-पैसिफिक में परिकल्पित व्यापक ढांचे का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारत के एक स्वतंत्र, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के रूप में निर्देशित है और यह पारस्परिक सम्मान, बहुलवाद, सह-अस्तित्व और संवाद के भारत के सभ्यतागत लोकाचार को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि एक वैश्विक पहल होने के नाते, IPOI सभी हितधारकों को समान अवसर प्रदान करता है और उनकी संप्रभुता और पसंद की स्वतंत्रता का सम्मान करता है.

बता दें कि इसमें तीन दिवसीय सम्मेलन में छह पेशेवर सत्र होंगे. आयोजन के हिस्से के रूप में, विश्व स्तर पर प्रसिद्ध वक्ता और प्रतिष्ठित पैनलिस्ट यह पता लगाएंगे कि समुद्री सहयोग के क्षेत्रों को कैसे बेहतर और समावेशी रूप से संचालित किया जा सकता है. इसके अलावा, मार्गदर्शन सत्र होगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे.

(एएनआई)

Last Updated : Nov 23, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details