अयोध्या :भाजपा नेता और मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख के अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण को लेकर किए गए दावों पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने अपनी बात रखी है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को जारी बयान में कहा है कि हमारी इस तरह की अभी कोई योजना नहीं है. अभी हम मस्जिद निर्माण के लिए फंड जुटाने से लेकर अन्य योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं.
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने जारी किया बयान, राम मंदिर के उद्घाटन तक मस्जिद निर्माण शुरू करने की नहीं है कोई योजना - अयोध्या धन्नीपुर
अयोध्या में मस्जिद निर्माण की खबरों के बीच इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बयान जारी कर कहा है कि अभी फंड जुटाने से लेकर अन्य योजनाओं पर काम हो रहा है.
Published : Dec 15, 2023, 10:28 PM IST
|Updated : Dec 15, 2023, 10:34 PM IST
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के निर्माण और विश्व की सबसे बड़ी कुरान रखी जाने की खबरें गुरुवार को चर्चा में रहीं. जिसके बाद इस मामले पर फाउंडेशन का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बयान जारी किया. कहा कि मस्जिद निर्माण के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर हम काम कर रहे हैं. इसके लिए फंड जुटाने से लेकर अस्पताल निर्माण के लिए मुंबई के विशेषज्ञों से बातचीत की गई है. साथ ही अन्य औपचारिकताएं होनी बाकी हैं. अभी फिलहाल हमारी इस तरह की कोई योजना नहीं है. वैसे भी 22 जनवरी को अयोध्या में इनॉगरेशन का कार्यक्रम है. ऐसे में अभी किसी भी योजना पर कार्य शुरू कर पाना संभव नहीं है. हम जब भी मस्जिद का निर्माण शुरू करेंगे तो पहले हम वहां पर एक ऑफिस बनाएंगे और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू होगा.