बेंगलुरु :कर्नाटक में सरकारी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के लिए गांधी परिवार का नाम बहस का मुद्दा बन रहा है. अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी आनंद रवि ने इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन करने की बात कही है.
उन्होंने ट्वीट किया, मैं सीएम बोम्मई से इंदिरा कैंटीन का नाम जल्द से जल्द अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन करने की अपील करूंगा.
हाल ही में खेल रत्न का नाम राजीव गांधी से बदलकर मेजर ध्यान चंद कर दिया गया. इसे देखते हुए सीटी रवि ने यह मांग की कि राज्य में इंदिरा कैंटीन का नाम बदला जाए.
पढ़ें :-Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान
बता दें कि इंदिरा कैंटीन कर्नाटक सरकार द्वारा संचालित एक खाद्य सब्सिडी कार्यक्रम है. कैंटीन तब शुरू की गई थी जब कांग्रेस सरकार के दौरान सिद्धारमैया सीएम थे. इसका नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया था.