नई दिल्ली : इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद अचानक वापस रनवे पर लैंडिंग करनी पड़ गई. यह फ्लाइट दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि विमान में इंजन में खराबी का पता चलने के बाद उसे वापस रनवे पर लैंड किया गया. तकनीकी खराबी के बावजूद विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गई है. विमान में बैठे सभी यात्री और क्रू मेम्बर्स सुरक्षित हैं. इंडिगो की ओर से बताया गया है कि दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई. पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार, एटीसी को सूचित किया और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया. विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतरा और आवश्यक रखरखाव के बाद परिचालन में वापस आ जाएगा.
बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु से अहमदाबाद आ रहा इंडिगो एयरलाइंस के विमान का पिछला हिस्सा अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान जमीन से टकरा गया था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है. अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटों के विमान उड़ाने पर रोक लगाने का आदेश दिया है.