दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

15 जनवरी से मुंबई-अयोध्या उड़ान शुरू करेगी इंडिगो - इंडिगो मुंबई अयोध्या हवाई सेवा

Mumbai Ayodhya flight : मुंबई और अयोध्या के बीच उड़ान सेवा की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है. इंडिगो ने इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि यह दैनिक उड़ान होगी.

indigo
इंडिगो

By IANS

Published : Dec 26, 2023, 7:02 PM IST

नई दिल्ली : इंडिगो ने मुंबई और अयोध्या के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए कहा कि यह उड़ान 15 जनवरी से शुरू होगी. एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि ये दैनिक उड़ानें यात्रियों को अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगी.

इससे पहले इंडिगो ने घोषणा कि थी कि वह 30 दिसंबर 2023 को दिल्ली से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी. इसके बाद 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा.

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, ''हमें दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस नए मार्ग क्षेत्र से यात्रा पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा मिलेगा, जो आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पर्यटकों को पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में 6ई नेटवर्क के माध्यम से अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे.''

19 दिसंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 दिसंबर से अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ''30 दिसंबर, 2023 को उद्घाटन उड़ान IX 2789, सुबह 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी। अयोध्या से IX 1769 दिल्ली के लिए 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और 14.10 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें : इस मामले में IndiGo ने यूनाइटेड एयरलाइंस को पछाड़ा, बना छठा सबसे बड़ा कैरियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details