नई दिल्ली : यूएई के शारजाह से हैदराबाद आ रही उड़ान रविवार को अचानक पाकिस्तान के कराची में लैंड हुई. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उसे कराची की ओर मोड़ दिया गया. वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने सूचित किया है कि यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची से एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद इंडिगो शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया, जिसकी हवाई अड्डे पर जांच की गई. एयरलाइन कराची में एक और विमान भेजने की योजना बना रही है. पिछले दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है. इंडिगो की प्रतिस्पर्धी एअरलाइन स्पाइसजेट भी डीजीसीए की जांच के दायरे में है. डीजीसीए ने 19 जून के बाद से तकनीकी खामियों की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा था.
इससे पहले दिल्ली से वडोदरा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में सेकंड भर के लिए इंजन में कंपन के बाद एहतियात के तौर पर जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया था. विमान को रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-859 को 14 जुलाई 2022 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. विमान के पायलट ने ऐहतियाती तौर पर यह फैसला किया.