दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IndiGo Tail Strike: नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया - टेल स्ट्राइक

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि 14 अप्रैल को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन की टकरा गया था. इस घटना के बाद विमान ने सुरक्षित लैंड किया था. घटना के बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया.

IndiGo Tail Strike
नागपुर एयरपोर्ट

By

Published : Apr 18, 2023, 10:42 AM IST

मुंबई:नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गया. यह घटना 14 अप्रैल की है. एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 203 (मुंबई से नागपुर) 14 अप्रैल को जब नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, तभी विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. टेल स्ट्राइक से विमान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. गमीनत रही कि विमान सुरक्षित लैंड हुआ.

घटना की जांच जारी:इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह घटना 14 अप्रैल को हुई थी, जब फ्लाइट 6ई 203 मुंबई से नागपुर जा रही थी. विमान की ट्रेल स्ट्राइक के बाद किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. एयरलाइंस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. इस घटना के बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था.

क्या होता है टेल स्ट्राइक?किसी विमान के टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान जब विमान का पिछला हिस्सा रनवे या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकरा जाता है. उस घटना को टेल स्ट्राइक कहते हैं. उसके बाद विभाग को एयरपोर्ट पर ही मरम्मत के लिए ग्राउंडेड किया जाता है.

ये भी पढ़ें-Emergency Landing: हाइड्रोलिक में खराबी के कारण दिल्ली वापस लौटा इंडिगो का विमान

नागपुर एयरपोर्ट पर हुआ यह हादसा पहला नहीं है. कोलकाता एयरपोर्ट पर इसी साल 4 जनवरी लैडिंग के दौरान इंडिगो फ्लाइट की टेल से कुछ टकरा गया था. विमान के निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था. इसके बाद विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड घोषित किया गया था. वहीं, एक अन्य घटना में दिल्ली-बैंगलोर इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details