मुंबई:नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गया. यह घटना 14 अप्रैल की है. एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 203 (मुंबई से नागपुर) 14 अप्रैल को जब नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, तभी विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. टेल स्ट्राइक से विमान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. गमीनत रही कि विमान सुरक्षित लैंड हुआ.
घटना की जांच जारी:इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह घटना 14 अप्रैल को हुई थी, जब फ्लाइट 6ई 203 मुंबई से नागपुर जा रही थी. विमान की ट्रेल स्ट्राइक के बाद किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. एयरलाइंस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. इस घटना के बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया था.